SA vs IND 3rd TEST 3rd DAY- भारतीय गेंदबाज जब मैच में पकड़ बना रहे थे उसी वक्त पिच के हालात ने मैच को जल्द खत्म होेने पर मजबूर कर दिया. साउथ अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 17 रन पर 1 विकेट निकाल लिए हैं. मेजबान टीम को दूसरी पारी में पहला झटका मोहम्मद शमी ने दिया. लेकिन उससे अधिक झटके सलामी बल्लेबाज डीन एलगर ने अपने शरीर पर खाए.


दूसरी पारी का 9वां ओवर लेकर आए बुमराह की तीन गेंद पर एल्गर दो बार चोटिल हुए. ओवर की तीसरी गेंद सीधे उनके हेल्मेट में लगी जिसके बाद खेल को रोक दिया गया. एल्गर ने पहले फर्स्ट एड मैदान पर ही लिया लेकिन बाद में सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. कप्तानों के मैच रैफरी से बातचीत के दौरान बारिश भी शुरु हो गई जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया.


एल्गर 11 और हाशिम अमला 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैच में अभी दो दिन का खेल बचा है. लेकिन मैच के पांचवें दिन तक जाने की संभावना बेहद कम है. जहां भारत को 9 विकेट निकालने हैं वहीं साउथ अफ्रीका को 224 रन बनाने हैं.







 


खतम हुई भारत की दूसरी पारी - अजिंक्य रहाणे(48) और भुवनेश्वर कुमार(33) की बहेतरीन बल्लेबाजी के बाद भारत की दूसरी पारी 247 रन पर खत्म हुई. साउथ अफ्रीका के सामने दो दिन से भी ज्यादा समय में 241 रनों का लक्ष्य है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 194 रन बनाकर भारत पर 7 रनों की बढ़त हासिल की थी.


दिन के दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर भारत को 200 के पार पहुंचाया. रहाणे अपने अर्द्धशतक से भले चूक गए लेकिन उनकी ये पारी कई मायनों में बेहतरीन थी. रहाणे के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी(27 एक चौका 2 छक्का) ने भी बल्ले से अच्छा खेल दिखाया और 8वें विकेट के लिए भुवी के साथ 35 रनों की साझेदारी निभाई. साउथ अफ्रीका की ओर से फिलेंडर,मोर्कल और रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए तो एक सफलता एनगीडी को मिली.


टी ब्रेक  -विदेशी मैदानों पर अजिंक्य रहाणे को क्यों भारत का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है वो आज देखने को मिल रहा है. भुवनेश्वर कुमार(नाबाद 23) के साथ सातवें विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर रहाणे ने भारत को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है. दूसरे सेशन के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 199 रन है और टीम की कुल बढ़त 192 रनों की हो गई है.


लंच से पहले विजय के आउट होने के बाद मैदान पर आए रहाणे अलग ही तेवर में दिखे और कई आकर्षक शॉट लगाए. 46 रनों की नाबाद पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. दूसरी तरफ एक बार फिर भुवनेश्वर ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को उस वक्त मूसीबत से निकाला जब टीम कप्तान कोहली(41) और हार्दिक पांड्या(4) के विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी. दोनों ही बल्लेबाजों को राबाडा ने पवेलियन भेजा.


दूसरे सेशन में अफ्रीकी खिलाड़ियों ने रहाणे और भुवी को जीवनदान देकर मैच हाथ से लगभग गंवा दिया है. आखिरी सेशन में भारतीय टीम अपने स्कोर में अधिक से अधिक स्कोर जोड़ने की कोशिश करेगी.







 


लंच ब्रेक


जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने चार विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 93 रनों की हो. भारत की पूरी उम्मीद कप्तान विराट कोहली के ऊपर है जिन्होंने पहली पारी में 54 रन बनाए थे.

भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में अपने तीन विकेट गंवाए और 51 रन बनाए. दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया को पहला झटका के एल राहुल(16) के रूप में लगा. कल के अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े राहुल फिलेंडर की गेंद पर डू प्लेसी को कैच थमा बैठे. भारत को एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद थी लेकिन पुजारा पहली पारी के प्रदर्शन को दूसरी पारी में दोहरा नहीं पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर मोर्कल की गेंद पर आउट हो गए.

57 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी. टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय(25) के साथ 43 रनों की साझेदारी की. जब लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी भारत को एक बड़ी साझेदारी देंगे ठीक उसी वक्त रबाडा ने बेहतरीन यॉर्कर पर विजय की पारी का अंत कर दिया. विजय के आउट होने के साथ ही पहले सेशन का अंत हो गया.

कप्तान कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनकी पारी मैच का रूख तय कर सकती है. अब पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं दिख रहा क्योंकि गेंद की उछाल बदल गई है. बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की सोच से ज्यादा या कम गेंद उछल रही है. ऐसे में 200 के करीब का स्कोर भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता है.