SA vs IND: पहले तीन वनडे से बाहर हुए एबी डीविलियर्स
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चोट के कराण पहले तीन वनडे से बाहर हो गए हैं.
तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे डीविलियर्स- भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चोट के कराण पहले तीन वनडे से बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी खिलाड़ी को डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल नहीं किया है जिसका मतलब है कि पहले तीन वनडे तक साउथ अफ्रीका 14 खिलाड़ियों के साथ ही जाएगी.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने प्रेस रिलीज में कहा, "डीवीलियर्स भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दैरान अपने दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर चोटिल कर बैठे थे,जिससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगेगा."
बोर्ड की मेडिकल टीम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि 10 फरवरी को वांडरर्स में होने वाले पिंक वनडे से पहले डीविलियर्स पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.
वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये खबर राहत देने वाली होगी क्योंकि डीवीलियर्स का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर बोला है. भारत के खिलाफ 29 पारी में डीविलियर्स ने 51.80 की औसत से 1295 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है.
सीरीज का पहला वनडे 1 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका वनडे टीम- फाफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कम, डेविड मिलर, मॉर्न मॉर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगिसानी एनगीडी, एंडील फहलुकवेयो, कागीसो रबादा, तबरेज़ शम्सी, खैलीहले ज़ोंडो