SA vs IND Final: T20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है. आज यानी 29 जून को खिताबी भिड़ंत के लिए इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होगी. फाइनल मुकाबला बारबाडोस ब्रिज टाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार क्रिकेट खेली है. 


और दोनों ही टीमें अपने सभी मुकाबले जीत का फाइल मुकाबले में पहुंची हैं. साउथ अफ्रीका जहां अपना पहला फाइनल जीतने उतरेगी तो भारतीय टीम 10 सालों में अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने उतरेगी. भारतीय टीम के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी. अगर भारतीय टीम को खिताब अपने नाम करना है. तो इन पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. 


हेनरिक क्लासेन


भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. भले ही हेनरिक क्लासेन का बल्ला अब तक पूरे वर्ल्ड कप में खामोश रहा हो. लेकिन हेनरिक क्लासेन इस शैली के बल्लेबाज हैं कि जो दिन उनका होता है वह विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं. बारबाडोस की पिच पर  स्पिनर्स के लिए साजगार होगी. लेकिन साल 2022 से लेकर अब तक हेनरिक क्लासेन स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेल रहे हैं.


और खास तौर पर लिफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ इस दौरान क्लासेन का औसत 47.9 का रहा है. तो वहीं स्ट्राइक रेट 164.6 का है. टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा दोनों ही लेफ्ट आर्म  स्पिनर हैं. ऐसे में हेनरिक क्लासेन दोनों पर अटैक करके टीम इंडिया का प्लान बिगाड़ सकते हैं. इसके अलावा वह तेज गेंदबाजी को भी उतना ही बेहतर खेलते हैं. टीम इंडिया को हेनरिक क्लासेन से बचकर रहना होगा. 


तबरेज शम्सी


पूरे T20 वर्ल्ड कप में दो ही टीमें ऐसी थीं. जिनके पास लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर है. पहली टीम इंडिया तो वहीं दूसरी साउथ अफ्रीका और आज दोनों ही फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड कप 2024 में बात की जाए तो तबरेज़ शम्सी साउथ अफ्रीका के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज है. उन्होंने 4 मुकाबलों 7.37 की इकोनॉमी से 11 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उन्होंने मुकाबला कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया से आधे हैं. 


इस बात से साबित होता है साउथ अफ्रीका की जीत में तबरेज शम्सी की भूमिका कितनी अहम होने वाली है. भारत के खिलाफ तबरेज शम्सी के रिकॉर्ड की बात की जाए. तो उन्होंने 12 T20I मुकाबले खेले हैं. जिनमें 8.40 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं. स्पिनर्स के लिए मददगार होगी ऐसे में तबरेज शम्सी टीम इंडिया के लिए खतरा बनकर उभर सकते हैं. 


कगीसो रबाडा


साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इस वर्ल्ड कप में बेहद शानदार फार्म में चल रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए अब तक 8 मुकाबलों में उन्होंने 5.28 की इकोनॉमी से 12 विकेट चटकाए हैं. जिनमें उन्होंने दो मैडन ओवर भी फेंके हैं. कगीसो रबाडा इंडिया के खिलाफ जब भी खेले हैं उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है. भारत के खिलाफ उन्होंने कल 12 T20I मुकाबले खेले हैं.


जिनमें 7.31 की इकोनॉमी से 8 विकेट चटकाए हैं. कगीसो रबाडा वर्ल्ड कप 2024 में बेहद सधी हुई लाइन से गेंदबाजी कर रहे हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ कोई सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने इसका सबूत भी दिया था. अगर भारतीय टीम इन पर अटैक करने जाती है. तो रबाडा विकेट चटका सकते हैं. 


एनरिक नॉर्खिया 


वर्ल्ड कप 2024 में एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 8  मुकाबलों में 5.64 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट  अपने नाम किए हैं. एनरिक नॉर्खिया की तेज रफ्तार उनकी सबसे बड़ी हथियार है. इसके साथ इस वर्ल्ड कप एनरिक नॉर्खिया ने में सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की है. 


भारत के खिलाफ एनरिक नॉर्खिया का अब तक का रिकॉर्ड ज्यादा प्रभावी नहीं है. उन्होंने भारत के खिलाफ कल 9 T20I मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्होंने मात्र 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकोनामी 9.19 की रही है. लेकिन एनरिक नॉर्खिया जिस तरह के फाॅर्म हैं. वह एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें संभलकर खेलना होगा. 


डेविड मिलर


T20I क्रिकेट में डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभव खिलाड़ी हैं. क्विंटन डी कॉक के बाद वह साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जहां फंसी है डेविड मिलर संकट मोचक बनकर उभरे हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 12 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर ने फिफ्टी जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डी काॅक के बाद मिलर साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.


मिलर को भारतीय टीम खासी पसंद आती है. भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ओर से T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड मिलर ही हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले T20I मुकाबले में 43.10 की औसत और 159.04 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और दो और शतक शामिल है. फाइनल मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स खास तौर पर को डेविड मिलर से बचना होगा. 


यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: अगर बारिश में धुल गया आज का दिन तो... जानें फाइनल में बरसात को लेकर क्या हैं नियम