SA vs NED Interesting Stats: वर्ल्ड कप 2023 में आज (17 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में दो-दो मुकाबले खेल चुकी है. दक्षिण अफ्रीका जहां अपने दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीती है, वहीं, नीदरलैंड्स को अपने दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर अफ्रीकी टीम अपना मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी. उधर, नीदरलैंड्स की कोशिश हर हाल में जीत की पटरी पर लौटने की होगी. यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले जानिए कुछ रोचक फैक्ट्स..
- इस साल 200 से ज्यादा रन बनाने वालों में एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स दोनों के सामने स्ट्राइक रेट 120+ रहा है.
- कगिसो रबाडा वनडे में 150 विकेट पूरे करने से महज एक विकेट दूर हैं. आज अगर वह विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह 150 विकेट चटकाने वाले चौथे सबसे तेज प्रोटियाज गेंदबाज बन जाएंगे.
- कगिसो रबाडा ने इस साल सात वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें से 6 मैचों में उन्होंने दो या दो से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
- नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अब तक वनडे में 13 बार 50+ स्कोर बनाए हैं. अगर आज वह एक और बार बड़ी पारी खेल जाते हैं तो वह नीदरलैंड्स के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
- नीदरलैंड्स के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन का तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 144 है. वहीं, स्पिनर्स के खिलाफ वह महज 21.85 की औसत से रन बना पाए हैं.
- इस वर्ल्ड कप में क्विंटन डिकॉक अब तक दो शतक जमा चुके हैं लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 8.5 रहा है.
- साल 2021 से लेकर अब तक एडन मारक्रम, तेम्बा बावूमा, डेविड मिलर और रासी वान डेर डूसैं का वनडे क्रिकेट के मिडिल ओवर्स (11 से 40) में बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें...