South Africa vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज ग्रुप स्टेज के आखिरी तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इन तीनों मैचों के नतीजे ही सेमीफाइनल की बाकी दो टीमों को तय करेंगे. पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. यहां दक्षिण अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स (South Africa vs Netherlands) की चुनौती है. नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं.


दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके फैसले को गलत साबित करते हुए नीदरलैंड्स की सलामी जोड़ी ने लाजवाब शुरुआत की. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 58 रन जोड़े. यहां स्टीफन मायबर्ग 30 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद मैक्स ओ'डॉड (29) भी पवेलियन लौट गए. यहां से टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 और कॉलिन एकरमेन ने 26 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नीदरलैंड्स को 150 पार पहुंचाने का काम किया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने भी आखिरी में 7 गेंदों पर 12 रन बनाए.


गेंदबाजों ने कराई दक्षिण अफ्रीका की वापसी


एक वक्त नीदरलैंड्स की टीम 12.3 ओवर में महज एक विकेट पर 97 रन बना चुकी थी. लग रहा था कि यह टीम 180+ का टारगेट रख सकती है लेकिन यहां स्पिनर केशव महाराज ने खतरनाक दिख रहे मैक्स और टॉम को पवेलियन भेज प्रोटियाज की वापसी करा दी. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके. एनरिक नॉर्किया और एडन मारक्रम को भी 1-1 विकेट मिला.


दक्षिण अफ्रीका को जीतना होगा यह मुकाबला


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. यह मैच जीतकर वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचेगा. हारने पर उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. वैसे अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के बारिश से रद्द हो जाता है, तब भी प्रोटियाज टीम हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें...


Roger Binny: खिलाड़ियों की इंजरी से लेकर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे तक, जानिए पांच खास मुद्दों पर क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष


Shahid Afridi का ऑटोग्राफ लेकर जब बच्चों ने Shoaib Akhtar से पूछा नाम, 23 साल पुराना है मजेदार किस्सा