SA vs NED: 3 दिन के भीतर वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर, अब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, डिकॉक-मार्करम-क्लासेन सभी फ्लॉप

SA vs NED: बारिश से बाधित 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रनों की पारी की बदौलत 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई.

एबीपी लाइव Last Updated: 17 Oct 2023 11:06 PM
SA vs NED Full Match Highlights: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. 2023 वर्ल्ड कप का यह दूसरा उलटफेर है. हाल ही में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. अब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. बारिश से बाधित 43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने पहले खेलने के बाद स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रनों की पारी की बदौलत 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह नीदरलैंड ने 38 रनों से जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 52 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 और केशव महाराज ने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, लेकिन यह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. वहीं नीदरलैंड के लिए लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा बेस डी लीडे, ऱॉल्फ वान डर मर्व और पॉल वान मीकेरेन ने दो-दो विकेट चटकाए.

SA vs NED Live Score: मैच को करीब ले जा रहे केशव महाराज

केशव महाराज 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ लुंगी नगिदी 19 गेंदों में तीन रन पर हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर के बाद 9 विकेट पर 184 रन है. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा

36वें ओवर में 166 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिर गया है. बेस डी लीडे ने कगीसो रबाडा को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दिया. अब नीदरलैंड की जीत कंफर्म हो गई है. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिरा

34वें ओवर में 147 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट गिर गया है. गेराल्ड कोएटजी 23 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेस डी लीडे ने पवेलियन भेजा. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट

31वें ओवर में 145 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का सातवां विकेट गिर गया है. लोगन वान बीक ने डेविड मिलर को बोल्ड आउट किया. वह 52 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. नीदरलैंड ने मैच पर अब अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 141/6

30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन हो गया है. गेराल्ड कोएटी और डेविड मिलर ने मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी है. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मिलर 39 और कोएटजी 20 पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 129/6

28 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 129 रन हो गया है. डेविड मिलर 41 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 और गेराल्ड कोएटजी 11 गेंदों में 17 पर खेल रहे हैं. कोएटजी दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 123/6

27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन हो गया है. अब दक्षिण अफ्रीका को 96 गेंदों में 123 रनों की दरकार है. गेराल्ड कोएटी 12 और डेविड मिलर 29 पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, मार्को यानसेन आउट

25वें ओवर में 109 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने छठा विकेट गंवा दिया है. पॉल वान मीकेरेन मार्को यानसेन को बोल्ड किया. यानसेन 25 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

24 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 107 रन हो गया है. डेविड मिलर 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ मार्को यानसेन 20 गेंदों में 08 पर हैं. इस ओवर में मिलर को एक जीवनदान मिला. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, हेनरिक क्लासेन आउट

19वें ओवर में 89 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वैन बीक ने शॉट गेंद पर कैच आउट कराया. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 80/4

17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन है. हेनरिक क्लासेन 22 गेंदों में 22 और डेविड मिलर 17 गेंदों में 16 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 63/4

15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 63 रन है. डेविड मिलर 10 गेंदों में 06 और हेनरिक क्लासेन 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 पर खेल रहे हैं. दोनों दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश में लगे हैं. 

SA vs NED Live Score: 44 पर दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

12वें ओवर में 44 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. पहले वान मीकरन ने एडन मार्करम को बोल्ड किया, और फिर रॉल्फ वान डर मर्व ने वान डर डुसेन को पवेलियन भेज दिया. नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: टेंबा बावुमा 16 रन बनाकर आउट

10वें ओवर में 39 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा विकेट गंवा दिया. रॉल्फ वान डर मर्व ने टेंबा बावुमा को बोल्ड किया. बावुमा 31 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. 

SA vs NED Live Score: क्विटंन डिकॉक आउट

8वें ओवर में 36 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा. क्विंटन डिकॉक 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. डिकॉक को कॉलिन एकरमैन ने पवेलियन भेजा. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 20/0

नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, क्विंटन डिकॉक को डच गेंदबाजों से कोई परेशानी नहीं हो रही है. 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन है. टेंबा बावुमा 06 और क्विंटन डिकॉक 14 पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: आर्यन दत्त ने मेडन फेंका पहला ओवर

दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू हो गई है. क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ओपनिंग आए हैं. वहीं आर्यन दत्त ने पहला ओवर किया. दत्त ने पहला ओवर मेडन किया. 

SA vs NED 1st Innings Highlights: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 246 रनों का लक्ष्य

धर्मशाला में नीदरलैंड ने कमाल कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने एक समय सिर्फ 82 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, तब ऐसा लग रहा था कि मानो नीदरलैंड की टीम 150 तक का स्कोर ही बना पाएगी, लेकिन स्कॉट एडवर्ड्स और रॉल्फ वान डर मर्व ने आठवें विकेट के लिए 64 रनों की तूफानी साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 78 रन बनाए. वहीं रॉल्फ वान डर मर्व ने 19 गेंदों में 29 और आर्यन दत्त ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी, मार्को यानसेन और कगीसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 230/8

42 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 230 रन हो गया है. नीदरलैंड ने शानदार वापसी की है. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में वापस कराया है. एडवर्ड्स 66 गेंदों में 74 रनों पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 220/8

41 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 220 रन हो गया है. कगीसो रबाडा ने 41वें ओवर में 16 रन दिए. नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स एक शानदार पारी खेल रहे हैं. वह 63 गेंदों में 71 रन पर हैं. वहीं उनके साथ आर्यन दत्त तीन गेंदों में आठ पर हैं. 

SA vs NED Live Score: रॉल्फ वान डर मर्व आउट

40वें ओवर में 204 के स्कोर पर नीदरलैंड का आठवां विकेट गिर गया है. रॉल्फ वान डर मर्व 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का निकला. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 200 पार

40वें ओवर में नीदरलैंड का स्कोर 200 के पार हो गया है. स्कॉट एडवर्ड्स और रॉल्फ वान डर मर्व ने नीदरलैंड की वापसी करा दी है. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का अर्धशथक पूरा

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 39 ओवर पूरे होने तक कप्तान 55 गेंदों में 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 55 रनों पर पहुंच गए है. वहीं. रूलोफ वैन डेर मर्वे ने 28 रन बना लिए हैं.

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड्स का स्कोर 173/7

37 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 7 विकेट पर 173 रन हो गया है. पारी को अंत की ओर ले जाते हुए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 46 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन पर और तेज़ी से रन बनाते हुए रूलोफ वैन डेर मर्वे 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों पर पहुंच गए हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड ने गंवाया सातवां विकेट

नीदरलैंड ने लोगन वैन बीक के रूप में सातवां विकेट गंवाया. वैन बीक 27 गेंदों में 10 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने. अब 35 ओवर के बाद टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया है. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 132/6

32 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 132 रन हो गया है. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 पर खेल रहे हैं. वहीं लोगन वैन बीक 9 पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा, तेजा निदामनुरू आउट

27वें ओवर में 112 के स्कोर पर नीदरलैंड ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. मार्को यानसेन की गेंद पर तेजा निदामनुरू LBW आउट हुए. उन्होंने 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 100 के पार

25 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन है. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 और तेजा निदामनुरू 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 97/5

23 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 97 रन है. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 08 और तेजा निदामनुरू 15 पर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बेहद सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाड़ियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का पांचवां विकेट गिरा

21वें ओवर में 82 के स्कोर पर नीदरलैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. साइब्रैंड एंजलब्रेट 37 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लुंगी नगिदी ने पवेलियन भेजा. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 80 के पार

नीदरलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन हो गया है. अब तक 20 ओवर का खेल हुआ है और अब 23 ओवर बाकी हैं. एंजलब्रेट 19 और निदामनुरू 9 पर खेल रहे हैं. एंजलब्रेट ने एक चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं निदामनुरू एक चौका जड़ चुके हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 68/4

17 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 68 रन है. 17वें ओवर से कुल 10 रन आए. इसमें एक लेग बाय का चौका और एक वाइड का चौका शामिल रहा. फिलहाल क्रीज पर एंजलब्रेट और निदामनुरू क्रीज पर हैं.  

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा

16वें ओवर में 50 के स्कोर पर नीदरलैंड ने चौथा विकेट गंवा दिया. गेराल्ड कोएटजी ने कॉलिन एकरमैन को पवेलियन भेजा. एकरमैन 25 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 49/3

13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन है. एकरमैन 13 और एंजलब्रेट 06 पर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज सटीक लाइन लेंत पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा, बेस डी लीडे आउट

11वें ओवर में 40 के स्कोर पर नीदरलैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. बेस डी लीडे सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. लीडे को कगीसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे पहले 10 ओवर

10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन है. कॉलिन एकरमैन पांच और बेस डी लीडे दो पर खेल रहे हैं. इससे पहले विक्रमजीत सिंह दो और मैक्स ओडाउड 18 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के लिए एक विकेट कगीसो रबाडा ने लिया तो एक विकेट मार्को यानसेन ने चटकाया. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 27/2

8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन है. दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. अब कॉलिन एकरमैन और बेस डी लीडे क्रीज पर हैं. वहीं मैक्स ओडाउड और विक्रमजीत सिंह पवेलियन लौट चुके हैं. 

SA vs NED Live Score: यानसेन ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई दूसरी सफलता

नीदरलैंड ने आठवें ओवर में 24 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया. बेहतरीन लय में दिख रहे मैक्स ओडाउड 25 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. ओडाउड को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का पहला विकेट गिरा

सातवें ओवर में 22 के स्कोर पर नीदरलैंड ने पहला विकेट गंवा दिया. विक्रमजीत सिंह 16 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कगीसो रबाडा ने पवेलियन भेजा. अब मैक्स ओडाउड के साछ कॉलिन एकरमैन क्रीज पर हैं. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 21-0

5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन हो गया है. मैक्स ओडाउड 17 और विक्रमजीत सिंह एक पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: मार्को यानसेन ने फेंका मेडन ओवर

चौथा ओवर मार्को यानसेन ने मेडन फेंका. 4 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. मैक्स ओडाउड 13 और विक्रमजीत सिंह 01 पर खेल रहे हैं. 

SA vs NED Live Score: लुंगी नगिदी पर मैक्स ओडाउड ने लगाए दो चौके

तीसरे ओवर से कुल 10 रन आए. लुंगी नगिदी के इस ओवर में मैक्स ओडाउड ने दो चौके जड़े. तीन ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन हो गया है. 

SA vs NED Live Score: दूसरे ओवर से आए छह रन

मार्को यानसेन ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल छह रन आए. इस ओवर में मैक्स ओडाउड ने एक चौका लगाया. वहीं दो रन वाइड से आए. 2 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. 

SA vs NED Live Score: लुंगी नगिदी ने फेंका मेडन ओवर

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच शुरू हो गया है. बारिश की वजह से यह मैच 43-43 ओवर का खेला जा रहा है. नीदरलैंड्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउड ओपनिंग करने आए हैं. वहीं लुंगी नगिदी ने पहला ओवर मेडन फेंका. 

SA vs NED Live Updates: 4 बजे शुरू होगा मैच

धर्मशाला में बारिश रुक चुकी है और मौसम बिल्कुल साफ है. दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का मैच अब 4 बजे शुरू होगा. बारिश की वजह से ओवर्स में भी कटौती की गई है. यह मुकाबला अब 43-43 ओवर का खेला जाएगा. 

SA vs NED Live Updates: बारिश रुकी, मौसम पूरी तरह से साफ

फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, धर्मशाला में बारिश रुक गई है और मौसम पूरी तरह से साफ है. कुछ देर में मैच शुरू होने की संभावना है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

SA vs NED Live Updates: फिर शुरू हुई तेज बारिश

घर्मशाला में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. इस बार बारिश काफी तेज है. ऐसे में मैच शुरू होने में देरी होगी. इससे पहले बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हुई थी. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

SA vs NED Live Score: नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

SA vs NED Live: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.

टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे दोनों टीमों के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए जल्द ही टॉस होगा. दोनों ही टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच गए हैं.

SA vs NED Live Score: बारिश रुकने के बाद मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

धर्मशाला से फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश रुक गई है और एक बार फिर से कवर्स हटाए जा रहे हैं.  उम्मीद है कि टॉस 2.30 बजे हो जाएगा. अगर तय समय पर टॉस हुआ तो मुकाबला 3 बजे से शुरू हो जाएगा.

SA vs NED Live Score: बारिश की वजह से टॉस में करीब एक घंटे की देरी

बारिश की वजह से टॉस में करीब एक घंटे की देरी हो गई है. धर्मशाला से आए लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे होगी. 





SA vs NED Live Score: धर्मशाला में एक बार फिर से बारिश

धर्मशाला में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. टॉस में और देरी होगी. अगर बारिश जारी रही तो ओवरों में कटौती भी की जा सकती है.

SA vs NED Live Score: दोपहर 2 बजे होगा टॉस

बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक अब टॉस दोपहर 2 बजे से होगा. दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए दोपहर 1.30 बजे टॉस होने वाला था. 

SA vs NED Live Score: मैदान से हटाए जा रहे कवर्स

फैंस के लिए अच्छी खबर है. धर्मशाला में बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

SA vs NED Live Score: बारिश की वजह से टॉस में देरी

यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. लेकिन बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. बारिश की वजह से पिच को कवर कर दिया गया है. 

SA vs NED Live Score: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

South Africa vs Netherlands: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में 2 मैच खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसके लिए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देना काफी मुश्किल होगा. 


विश्व कप का यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. यहां मुकाबले से ठीक पहले बारिश हुई है और मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. धर्मशाला के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवर कम किए जा सकते हैं. इसके साथ-साथ बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. 


दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था. अब टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर होगा. कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. संभवत: टीम बेंच स्ट्रेंथ को मौका देगी. धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती है.


धर्मशाला का मैदान छोटा है. लिहाजा दोनों ही टीमों को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ नीदरलैंड्स को सावधान रहने की जरूरत होगी. नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले के लिए कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे और तेजा निदामानुरु को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. 


दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी


नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (सी), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.