SA vs NED: आज दक्षिण अफ्रीका पर टी20 वर्ल्ड कप वाली जीत दोहराना चाहेगी नीदरलैंड्स, ऐसे किया था उलटफेर
NED vs SA: वर्ल्ड कप 2023 में आज (17 अक्टूबर) नीदरलैंड्स का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने प्रोटियाज टीम को रोमांचक शिकस्त दी थी.
SA vs NED, World Cup 2023: धर्मशाला के मैदान में आज जब नीदरलैंड्स की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी तो उसकी कोशिश उसी तरह का उलटफेर करने की होगी जो एक साल पहले हुआ था. दरअसल, पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक अंदाज में शिकस्त दी थी. उस हार का नतीजा यह हुआ था कि वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही प्रोटियाज टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था.
एडिलेड में 6 नवंबर 2022 को हुए उस मुकाबले से पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की एंट्री लगभग तय थी. वह टीम इंडिया को भी शिकस्त दे चुकी थी. उसे बस नीदरलैंड्स को हराना था. लेकिन प्रोटियाज टीम ऐसा करने में विफल रही. नीदरलैंड्स ने प्रोटियाज टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.
नीदरलैंड्स के टॉप ऑर्डर की सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी
इस यादगार मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने टॉप-4 बल्लेबाजों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाते हुए 158 रन बना डाले थे. स्टीफन (37), मैक्स ओ'डोड (29), टॉम कूपर (35) और कॉलिन एकरमैन (41) ने छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली थी. हालांकि 159 रन का टारगेट दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन डच गेंदबाजों ने इसे असंभव ही बना दिया.
डच गेंदबाजों के आगे हाथ नहीं खोल पाए थे प्रोटियाज बल्लेबाज
नीदरलैंड्स के फ्रेड क्लासेन ने 21 रन के कुल योग पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. उन्होंने क्विंटन डिकॉक (13) को बोल्ड किया. इसके बाद टेम्बा बावूमा (20) वान मीकरन का शिकार बने. नियमित अंतराल में प्रोटियाज टीम अपने विकेट गंवाती रही. हालांकि विकटों के पतन के बीच वह एक वक्त जीत की दहलीज पर खड़ी थी. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 29 गेंदों पर जीत के लिए महज 47 रन की दरकार थी और उसके 6 विकेट बाकी थे. लेकिन यहीं से विकटों का पतझड़ शुरू हो गया.
13 रन से मिली थी शिकस्त
112 के कुल योग पर डेविड मिलर (17) आउट हुए और फिर 141 तक आते-आते प्रोटियाज टीम ने 8 विकेट गंवा दिए. इस दौरान डच गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की कि प्रोटियाज बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस गए. नतीजा यह हुआ कि निर्धारित 20 ओवर तक प्रोटियाज टीम 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और मैच को 13 रन से हार गई. इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी.
यह भी पढ़ें...