SA vs NEP T20 World Cup 2024 Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 31 में दक्षिण अफ्रीका और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं. सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 115/7 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान नेपाल के लिए कुशल भुरटेल ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. नेपाल ने शुरुआत से ही पकड़ बनाकर रखी और अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. 


मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहली पारी के बाद तो टीम का यह फैसला बिल्कुल ठीक दिखाई दिया है. नेपाल के गेंदबाज़ों के आगे अफ्रीका के सिर्फ दो ही बल्लेबाज़ 20 रनों का आंकड़ा पार कर सके. टीम के कुल चार बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 


ऐसी रही अफ्रीका की पूरी पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका को ज़्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने पहला विकेट 22 रनों पर चौथे ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया जब क्विंटन डिकॉक पवेलियन लौटे. डिकॉक ने 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए. फिर दूसरे विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और एडन मार्करम ने 46 (46 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान मार्करम के विकेट से हुआ. मार्करम ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. यहां से अफ्रीका को दोबारा कोई अच्छी साझेदारी नहीं मिल सकी.


फिर टीम के तीसरे विकेट का पतन 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन (03) के रूप में हुआ. फिर अच्छी पारी खेल रहे रीज़ा हेड्रिक्स भी चलते बने. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेंड्रिक्स 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. फिर 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मिलर के रूप में अफ्रीका ने 5वां विकेट गंवाया. मिलर ने 10 गेंदें खेलने के बाद सिर्फ 07 रन स्कोर किए. इसके बाद 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्को यानसेन (01) और फिर अगली गेंद पर कगिसो रबाडा गोल्डन डक पर आउट हो गए. 


नेपाल के गेंदबाज़ों ने किया कमाल


नेपाल के लिए कुशल भुरटेल ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 खर्चे. इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए. दीपेंद्र ने इस दौरान 4 ओवर में 21 रन दिए. बाकी किसी भी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला, लेकिन सबसे टाइट गेंदबाज़ी की. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2025: करोड़ों में बिकेंगे! USA के ये 3 खिलाड़ी बन गए सुपरस्टार; Saurabh Netravalkar पर भी होगी नजर