SA vs NEP: करीबी मैच जीतने में मास्टर है दक्षिण अफ्रीका, पांचवीं बार 1 रन से T20I में दर्ज की जीत
South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मुकाबले नेपाल को सिर्फ 01 रन से हराया. अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल यह कारनामा पांचवीं बार किया.
Most Wins In T20Is By 1 Run: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मुकाबले में नेपाल को 01 रन से हराया. दोनों के बीच सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले मैदान पर गया मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर अफ्रीका को जीत मिली. लेकिन यह टी20 इंटरनेशनल में पहली बार नहीं था कि जब अफ्रीका ने सिर्फ 01 रन के मार्जिन से मैच जीता हो, बल्कि यह पांचवां मौका था कि जब अफ्रीका ने इस कारनामे को अंजाम दिया. अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा बार 01 रन मैच जीतने वाली टीम है.
टीम ने दो बार तो टी20 वर्ल्ड कप में ही 01 रन से जीत दर्ज की. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 01 रन से पहली जीत दक्षिण अफ्रीका ने ही दर्ज की थी. 2009 के टी20 विश्व कप में लॉर्ड्स के मैदान पर अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हराया था, जो टी20 वर्ल्ड कप में 01 रन के मार्जिन से पहली जीत रही थी. अब 2024 के टूर्नामेंट में अफ्रीका ने नेपाल को 01 रन से हरा दिया. अफ्रीका के अलावा टी20 इंटरनेशनल में बाकी किसी भी टीम ने अब तक दो बार से ज़्यादा 01 रन से मैच नहीं जीता है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्याद बार 01 रन से मैच जीतने वाली टीमें
- 5 - दक्षिण अफ्रीका
- 2 - इंग्लैंड
- 2 - भारत
- 2 - न्यूजीलैंड
- 2 - आयरलैंड
- 2 - केन्या.
टी20 वर्ल्ड कप में 1 रन से जीत
- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2009
- न्यूजीलैंड बनाम पाक, ब्रिजटाउन, 2010
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो आरपीएस, 2012
- भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरु, 2016
- ज़िम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पर्थ, 2022
- दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल, किंग्सटाउन, 2024.
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि अफ्रीका और नेपाल के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया. मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 115/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल 20 ओवर में 114/7 रन तक ही पहुंच सकी. नेपाल ने अच्छी शुरुआत की और एक वक़्त लगने लगा कि वह मैच जीत लेंगे. लेकिन, अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने मैच के आखिर में टाइट गेंदबाज़ी करते हुए जीत अपने नाम की. नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 02 रनों की दरकार थी. गेंद डॉट होने के बाद नेपाल के बल्लेबाज़ गुल्शन झा ने रन लेना चाहा लेकिन वह रन आउट हो गए.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के फिसड्डी कप्तान बनकर रह गए बाबर आजम, बड़े मौकों पर डुबोई लुटिया