SA vs NZ 1st Test, Dane Piedt 5 Wickets Haul: न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूज़ीलैंड को ऑलआउट कर दक्षिण अफ्रीका ने 31 रनों की बढ़त हासिल कर ली. अफ्रीका को बढ़त दिलाने में स्पिनर डेन पीड्ट ने अहम योगदान दिया, जिनकी करीब पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई. डेन ने 5 कीवी बैटर्स को अपना शिकार बनाया. 


इससे पहले डेन ने आखिरी टेस्ट 2019 में भारत के खिलाफ खेला था. अब करीब पांच साल बाद टेस्ट में लौटने वाले डेन ने कमाल करते हुए पंजा खोल दिया. अफ्रीकी स्पिनर ने न्यूज़ीलैंड के टॉम लाथम, केन विलिमयसन, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और नील वैगनर को अपना शिकार बनाया. 


लो स्कोर के बाद अफ्रीका को मिली बढ़त


हैमिल्टन में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 242 रन पर ऑलआउट हुई. इस दौरान टीम के लिए रुआन डे स्वार्ड्ट ने सबसे बड़ी 64 रनों की पारी खेली. फिर अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी न्यूज़ीलैंड 211 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के डेन पीड्ट ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा डेन पीटरसन ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं एक सफलता त्शेपो मोरेकी के हाथ लगी. 


पहला टेस्ट गंवा चुकी है अफ्रीका, दूसरा जीतने का मौका


गौरतलब है कि सीरीज़ के पहले टेस्ट में मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 281 रनों से शिकस्त दी थी. अब प्रोटियाज टीम के पास दूसरा टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है. दूसरे टेस्ट में 1-1 पारी खत्म हो जाने के बाद अफ्रीका के पास 31 रनों की बढ़त मौजूद है. ऐसे में दूसरी पारी में बढ़ा स्कोर कर अफ्रीका मेज़बान न्यूज़ीलैंड के सामने बड़ा टारगेट रख जीत हासिल कर सकती है. 


 


ये भी पढ़ें...


Babar Azam: कब होगी बाबर आज़म की शादी? वैलेंटाइन के मौके पर मिला जवाब; वीडियो वायरल