(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SA vs PAK 1st ODI: आज खेला जाएगा पहला वनडे, क्विंटन डिकॉक और रबाडा का खेलना तय
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1:30 बजे से सेंचूरियन में खेला जाएगा.
SA vs PAK 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1:30 बजे से सेंचूरियन में खेला जाएगा. टेम्बा बाउमा की बतौर कप्तान यह पहली इंटरनेशनल सीरीज है. ऐसे में वो बोर्ड की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहेगा. क्योंकि उनके पास होम कंडीशंस का एडवांटेज है.
पाकिस्तान ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, जहां उन्हें 3-0 से जीत मिली थी.
डिकॉक और रबाडा का खेलना तय
विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक और तजे गेंदबाज कगीसो रबाडा का पहला वनडे में खेलना तय है. हालांकि, दोनों खिलाड़ी सीरीज बीच में छोड़कर आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना हो जाएंगे. बोर्ड ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इस मैच में एडम मार्करम और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं कप्तान टेम्बा बाउमा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर एंडीले फेहलुकवायो की भी वापसी हो सकती है.
दानिश आज़म कर सकते हैं डेब्यू
पाकिस्तान के लिए आज ऑलराउंडर दानिश आज़म इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि, हसन अली का इस मैच में खेलना मुश्किल है. उन्होंने अभी फिटनेस टेस्ट पास नहीं किया है. ऐसे में हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी तेज गेंदबाजी विभाग संभाल सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस विकेट पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुफीद हो जाएगी. दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी को देखते हुए हमें यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, दानिश अजीज, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी और हरीस रऊफ.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, डेविड मिलर, जूनियर डाला, केशव महाराज, ब्यूरन हेंड्रिक्स, कगीसो रबाडा और लुंगी नगीदी.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: क्या राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करेंगे शिवम दुबे? ऑलराउंडर ने दिया ये जवाब