SA Vs PAK: द वेंडेरेर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 17 रन से मात दी है. दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 324 रन ही बना पाई. हार के बावजूद 193 रन की पारी खेलने वाले फखर जमां को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.


342 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमां ने अकेले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम की चिंता बढ़ाए रखी. फखर जमां ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 155 गेंद का सामना किया और 10 छक्के, 18 चौकों की मदद से 193 रन की बेहतरीन पारी खेली.


फखर जमां को नहीं मिला किसी और बल्लेबाज का साथ


फख़र जमां को दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ ने मिला. दूसरे छोर से पाकिस्तान टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. पाकिस्तान ने 120 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और उस पर करारी हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ फखर जमां ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर पाकिस्तान को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. पाकिस्तान की ओर से पारी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 31 रन रहा.


इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा (92) और क्विंटन डी कॉक (80) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बावुमा के 102 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 92 और डी कॉक के 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 80 रनों के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 341 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की इस पारी में रैसी वान डेर डुसेन के 37 गेंद में 60 और डेविड मिलर के 27 गेंद में 50 रन की पारियों का भी अहम योगदान रहा.


IPL 2021: क्या दिल्ली कैपिटल्स में है खिताब जीतने का दम? टीम की ओर से हुआ है यह दावा