PAK vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (27 अक्टूबर) पाकिस्तान की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. टूर्नामेंट में शुरुआती दो मुकाबले जीत कर दमखम के साथ आगाज करने वाली पाकिस्तान के लिए आज का मैच 'करो या मरो' का है. बैक टू बैक पिछले तीन मैच गंवाने के कारण पाकिस्तान की यह हालत हुई है. आज का मैच गंवाने पर उसका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना लगभग तय है. ऐसे में पाक टीम प्रबंधन पिछले मुकाबलों में खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों पर फिर से भरोसा नहीं करना चाहेगा. टीम मैनेजमेंट की कोशिश इस बड़े मुकाबले में अपनी फ्रेश और सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 उतारने की होगी.


पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक इस पूरे वर्ल्ड कप में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में आज प्रोटियाज के खिलाफ मुकाबले में पाक टीम में उनकी जगह फखर जमान को मौका मिलने की संभावना है. इसके साथ ही पाकिस्तान अपने स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को भी बेंच पर बैठा सकती है. उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर टीम में जगह बना सकते हैं.


चेन्नई की पिच वैसे तो स्पिन फ्रेंडली होती हैं लेकिन आज जिस विकेट पर मैच खेला जाना है, वहां तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी हो सकते हैं. यही कारण है कि पाक टीम बेरंग नजर आ रहे नवाज के बदले तेज गेंदबाज उतार सकती है. यहां हसन अली को मौका मिलने की संभावना न के बराबर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हसन अपनी तेज गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में असर नहीं छोड़ पाए हैं. 


कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग-11?
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान/इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.


क्या दक्षिण अफ्रीका में भी होगी बावूमा की वापसी?
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वर्ल्ड कप में खूब कहर बरपा रही है. टीम अपने पांच में से चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के दरवाजे खटखटा रही है. कप्तान बावूमा के पिछले दो मैच में उपलब्ध न होने के बावजूद टीम ने विशाल अंतर से मुकाबले जीते. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक हो चुकी है, ऐसे में रीजा हेंडरिक्स को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर बैठना पड़ सकता है. गेंदबाजी में आज दक्षिण अफ्रीका दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: तेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी/लिजार्ड विलियम्स.


यह भी पढ़ें...


ENG vs SL: जोस बटलर ने टीम के साथ-साथ खुद को भी कोसा, वर्ल्ड कप में खराब परफॉर्मेंस को लेकर दिए ये जवाब