SA vs PAK Ryan Rickelton: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के लिए रेयान रिकल्टन ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ दिया है. रिकल्टन की इस पारी में 14 चौके भी शामिल रहे. वे खबर लिखने तक 105 रन बनाकर खेल रहे थे. रिकल्टन का मुंबई इंडियंस ने एक दिलचस्प पोस्टर भी शेयर किया है.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान रिकल्टन ओपनिंग करने पहुंचे. उनके साथ एडिन मार्करम भीओपनिंग करने आए थे. लेकिन मार्करम 17 रन बनाकर आउट हो गए. रिकल्टन टिके रहे. उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया. रिकल्टन ने खबर लिखने तक 148 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 105 रन बनाए.
रिकल्टन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को सिखाया सबक -
रिकल्टन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुलाई की. उनके साथ-साथ कप्तान टेम्बा बावुमा भी लगे रहे. बावुमा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने खबर लिखने तक 88 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके लगाए. बावुमा और रिकल्टन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दक्षिण अफ्रीका ने खबर लिखने तक 184 रन बना लिए थे. टीम ने 3 विकेट गंवाए.
मुंबई इंडियंस ने रिकल्टन के लिए शेयर की पोस्ट -
दरअसल रिकल्टन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान खरीद लिया था. रिकल्टन को 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा गया था. मुंबई ने रिकल्टन के शतक के बाद एक पोस्ट शेयर की. टीम ने एक्स पर रिकल्टन का पोस्टर शेयर किया है. रिकल्टन का अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं हुआ है. हालांकि वे 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 263 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test: वाशिंगटन सुंदर के साथ हुआ धोखा? OUT थे या नहीं, सामने आ गया पूरा सच