PAK vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं. यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में अहम बदलाव हुए हैं.


पाकिस्तान की टीम में हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और उसामा मीर की जगह मोहम्मद नवाज को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में कप्तान बावूमा, स्पिनर तबरेज शम्सी और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है.


टॉस जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यहां से अब हर मैच बेहद महत्वपूर्ण है. हमारा ध्यान इसी पर है. हमें हर विभाग में सुधार करना होगा. खासकर फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश ज्यादा है. हमारी टीम में दो बदलाव हुए हैं. हसन अली बीमार हैं. उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर आज टीम का हिस्सा हैं. उसामा मीर की जगह मोहम्मद नवाज की वापसी हुई है.'


प्रोटियाज कप्तान बावूमा ने कहा, 'हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है. हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छी लय हासिल की है. हमें लगातार बेहतर करना है. मैं भी यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता. यह अच्छी पिच नजर आ रही है. आज हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं. मैं, तबरेज शम्सी और एनगिडी टीम में वापस लौटे हैं. रीजा, रबाडा और विलियम्स आज नहीं खेलेंगे.'


कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?


पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.


दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11: तेम्बा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, जेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी.


यह भी पढ़ें...


PAK vs SA Match Prediction: आर-पार की लड़ाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कितना दम भर पाएगी बाबर की टीम?