Watch: श्रीलंकाई बॉलर की गेंद ने उगली 'आग', टूट गया दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज का बल्ला; वीडियो कर देगा हैरान
SA vs SL test: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां कगिसो रबाडा का बल्ला लाहिरू कुमारा की गेंद का सामना नहीं कर सका.
SA vs SL test Lahiru Kumara Breaks Kagiso Rabada Bat: श्रीलंका की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है. इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 233 रनों से जीता था. इसके बाद इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 5 दिसंबर से सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल हो चुका है. जिसके बाद श्रीलंका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की गेंद ने कगिसो रबाडा का बल्ला तोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क, ग्वाटेमाला में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक दिलचस्प घटना ने सबका ध्यान खींचा. साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान कगिसो रबाडा श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा की घातक गेंदबाजी का शिकार बन गए.
90वें ओवर में लाहिरू कुमारा की एक शॉर्ट लेंथ गेंद को कगिसो रबाडा ने ऑफ स्टंप के पास डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन गेंद इतनी तेज गति से बल्ले पर लगी कि रबाडा का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया. यह घटना सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. रबाडा को अपना टूटा हुआ बल्ला बदलकर नया बल्ला लगाना पड़ा.
Kagiso Rabada breaks his bat. 😄pic.twitter.com/lmfQVNGFRJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2024
358 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103.4 ओवर में 358 रन बनाए. टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. रयान रिकलटन ने 250 गेंदों में 101 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, जबकि काइल वेरिन ने 133 गेंदों में 105 रन बनाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 109 गेंदों में 78 रनों की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
लाहिरू कुमारा की घातक गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स और शतकवीर रिकलेटन जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा असिथा फर्नांडो ने 3 और विश्वा फर्नांडो ने 2 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका की पारी 358 रनों पर समेट दी.
यह भी पढ़ें:
Watch: पिंक बॉल से कमिंस ने दिखाया फुटबॉल स्किल, एक्रोबैटिक अंदाज में रोकी रेड्डी की स्ट्रेट ड्राइव