World Test Championship Points Table: दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में 109 रनों से जीत दर्ज की. उसकी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है. इस मुकाबले के लिए डेन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में कुल 7 विकेट झटके.


श्रीलंका ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इस दौरान रिकल्टन और काइल वेरेन ने शतक लगाया. रिकल्टन ने 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. जबकि वेरेन ने नाबाद 105 रन बनाए. कप्तान बावुमा ने 78 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 317 रन बनाए. इस दौरान बावुमा और एडिन मार्करम ने अर्धशतक लगाए. बावुमा ने 66 रन और मार्करम ने 55 रनों की पारी खेली.


श्रीलंका ने दूसरी पारी में टेके घुटने -


श्रीलंका ने भी दक्षिण अफ्रीका को करारा जवाब देते हुए पहली पारी में 328 रन बनाए. इस दौरान पथुम निसंका ने 89 रनों की पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. कमिंडु मेंडिस ने 48 रनों की पारी खेली. मैथ्यूज ने 44 रनों का योगदान दिया. लेकिन टीम दूसरी पारी में 238 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान कप्तान धनंजया डी सिल्वा ने 50 रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 46 रनों का योगदान दिया. टीम को 109 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम -


दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. उसने 14 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया नंबर तीन पर बनी हुई है. भारत ने 16 मैच खेले हैं और 9 जीते हैं. जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है.


यह भी पढ़ें : Mohammed Shami: बॉलिंग के बाद बैटिंग में शमी ने दिखाया कमाल, खेली 32 रनों की विस्फोटक पारी, आखिरी ओवर में किया चमत्कार