SA vs SL: ऐसी हो सकती है साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
T20 WC 2021, SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमों ने टी20 विश्वकप में अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों ही टीमों को एक में हार और एक में जीत मिली है.
SA vs SL Match Preview: आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शनिवार को साउथ अफ्रीका (SA) और श्रीलंका (SL) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें एक में हार और एक में जीत मिली है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को यह मैच जीतना होगा. दोनों टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं.
क्विंटन डिकॉक की होगी वापसी
नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में एक घुटने के बल बैठने के सांकेतिक समर्थन से इन्कार करने के कारण पिछले मैच से हटने वाले क्विंटन डिकॉक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में मैदान पर उतर सकते हैं. डिकॉक ने बयान जारी करके टी20 विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिये खुद का उपलब्ध रखा है. डिकॉक की वापसी से दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के पास रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका के पास डेथ ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया हैं. इसके अलावा स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी भी किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में सक्षम हैं.
श्रीलंका के स्पिनर कर सकते हैं कमाल
श्रीलंका के स्पिनरों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा पर सभी की नजरें होंगी. अब तक इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी की बात करें तो चरित असलंका और कुसाल परेरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मजबूत शुरुआत दे सकते हैं. हालांकि सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. तेजतर्रार वानिंदु हसरंगा और भानुका राजपक्षे की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा और लाहिरू कुमारा पर साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने की चुनौती होगी.
पिच रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में ज्यादातर मैच लो स्कोरिंग होते हैं. पिछले मैच में न्यूजीलैंड की टीम इस मैदान पर केवल 134 रन बना पाई थी, जबकि पाकिस्तान की टीम को भी यह लक्ष्य हासिल करने में मशक्कत करनी पड़ी थी. यहां की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और श्रीलंका को ऐसे में फायदा होने की उम्मीद है. मैच में ओस की भूमिका भी अहम होगी.
मैच प्रेडिक्शन
दोनों टीमों के खिलाड़ियों की फॉर्म देखें, तो इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीतने की संभावना है. हालांकि श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज इस मैच को बेहद रोमांचक बना सकते हैं.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, कुशल परेरा, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्रांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंता चमीरा, महेश दीक्षणा, लाहिरु कुमार.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, तबरेज शम्सी.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से हो सकती है छुट्टी, अश्विन की वापसी तय
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जान लीजिए