SA vs SL: रोमांचक मुकाबले में मिलर और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, श्रीलंका को चार विकेट से दी मात
T20 WC 2021, SA vs SL: श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
![SA vs SL: रोमांचक मुकाबले में मिलर और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, श्रीलंका को चार विकेट से दी मात SA vs SL South Africa beat Sri Lanka by 4 wickets in a thrilling match Temba Bavuma played captaincy innings SA vs SL: रोमांचक मुकाबले में मिलर और रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, श्रीलंका को चार विकेट से दी मात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/942720a788e1e560df76fd3195c376a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को साउथ अफ्रीका (SA) ने श्रीलंका (SL) को 4 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीकी टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद कठिन हो गया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. हालांकि साउथ अफ्रीका की जीत में 13 गेंदों में 23 रन बनाने वाले डेविड मिलर और 7 गेंदों में 13 रन बनाने वाले कैगिसो रबाडा का अहम योगदान रहा. श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट चटकाए.
पथुम निसानका की 72 रनों की पारी नहीं दिला पाई जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना दिए. कुसल परेरा (7) रन बनाकर नॉर्टजे की गेंद पर बोल्ड हो गए. पावरप्ले के बाद पथुम निसानका और चरित असलंका के बीच 30 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच असलंका दो चौके और एक छक्के की मदद से 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नंबर पर आए भानुका राजपक्षे (0) शम्सी को अपनी विकेट जल्द ही झोली में दे दी. इसके बाद निसानका ने अविष्का फर्नांडो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाते चले गए. फिर फर्नांडो (3) रन बनाकर शम्सी की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
थोड़ी देर बाद ही वानिंदु हसरंगा (4) बनाकर आउट हो गए. टीम को आगे बढ़ाते हुए निसानका ने 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हो गए. दासुन शनाका (11), चमिका करुणारत्ने (5), दुष्मंथा चमीरा (3) और महेश तीक्षाना (7) रनों की बदौलत टीम का स्कोर 142 रनों तक पहुंच सका. दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस को सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए.एनरिक नॉर्किया ने श्रीलंका के दो विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: शमी को निशाना बनाए जाने पर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)