Keshav Maharaj Injury: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्रोटियाज ने 284 रनों से शानदार जीत अपने नाम की. यह मैच भले ही साउथ अफ्रीका के लिए अच्छा गुज़रा हो, लेकिन टीम के स्टार स्पिनर केशव महाराज के लिए यह मैच उतना अच्छा नहीं रहा. महाराज को इस मैच में विकेट सेलिब्रेशन के दौरान भंयकर इंजरी हो गई और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. यह हादसा मैच के आखिरी यानी चौथे दिन हुआ. 


काइल मेयर्स के विकेट के सेलिब्रेशन में हुआ हादसा


नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आए वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ काइल मेयर्स को केएश महाराज ने एलबीडल्यू के ज़रिए चलता किया. 19वें ओवर में मेयर्स का विकेट गिरा. फील्ड अंपायर ने मेयर्स को आउट करार नहीं दिया. इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने रिव्यू का सहारा लिया और अपनी टीम के खाते में एक और विकेट जोड़ा. इसके बाद महाराज ने इस विकेट का जश्न मनाना शुरू किया और वो मैदान पर गिर गए और उन्हें देखने के लिए मेडिकल टीम पहुंची. हालात इतन खराब हो गई कि केशव महारजा को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.


इस मैच में केशव ने कुल तीन विकेट अपने नाम किए. इसमें पहली पारी में उन्होंने एक विकेट चटकाया और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके. दूसरी पारी में केशव महज़ 2.5 ओवर ही डाल पाए थे, जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर के साथ 4 रन खर्च किए थे. 


सीरीज़ जीती साउथ अफ्रीका


दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में साउथ ने 2-0 से जीत अपने नाम कर ली है. टीम ने पहले मैच में 87 रनों से जीत दर्ज की थी और दूसरे मैच में टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका को 284 रनों से शानदार जीत मिली. दूसरे मैच की दूसरी पारी में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने 20 चौकों की मदद से 172 रनों की शानदार पारी खेली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


GG-W vs DC-W: सस्ते में निपटी गुजरात जाएंट्स, मारिजाने कैप ने खोला पंजा, दिल्ली को मिला 106 रनों का लक्ष्य