SA vs WI, 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने बनाई मजबूत पकड़, मैच के तीसरे दिन मिली 356 रनों की बढ़त
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. मैच में साउथ अफ्रीका एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. आइए हम आपको इस मैच की पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
South Africa vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है और आजकल इन दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म होते वक्त साउथ अफ्रीकन टीम ने 356 रनों की बड़ी लीड हासिल कर ली है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आइए हम आपको इस मैच की पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
साउथ अफ्रीका ने इस मैच की पहली पारी में 320 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 251 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. उसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और तीसरे दिन के खत्म होने तक 93 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए. इस तरह से साउथ अफ्रीका को अभी तक में 356 रनों की बढ़त मिल चुकी है और उनके पास अभी भी 3 विकेट और 2 दिन का वक्त बाकी बचा है.
साउथ अफ्रीकन कप्तान ने खेली शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा 275 गेंदों में 171 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, केशव महाराज भी 3 रन बनाकर नाबाद हैं. ये दोनों साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी चौथे दिन की शुरुआत करेंगे और उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अपनी लीड को 400 रनों के पार पहुंचा देगी. वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए थे. उन्होंने 81 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा कोई दूसरा वेस्टइंडियन बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. व
हीं साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन एडम मार्करम (96) ने बनाए थे. उनके अलावा टोनी डे जॉर्ज़ी ने भी 85 रनों की एक बढ़िया पारी खेली थी. अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज मैच के चौथे दिन कैसा क्रिकेट खेलती है. हालांकि, अगर उन्हें इस मैच में वापसी करनी हैं तो दूसरी पारी में रनों का पहाड़ खड़ा करना होगा.