SA vs WI 2nd Test Highlights: वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे और आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 40 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज़ अपने नाम कर ली. सीरीज़ का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जिसके चलते अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करते ही वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर खेली गई सीरीज़ में जीत अपने नाम कर ली. 


गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम स्टेडियम में खेला गया सीरीज़ का दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा. मैच में पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर वेस्टइंडीज़ कमज़ोर हाल में दिखाई दी. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 160 रनों पर ढेर हो गई. फिर अपनी पहली पारी के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ 144 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. 


दोनों ही टीमों की पहली पारियों के दौरान गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला. फिर दूसरी पारी में अफ्रीका 246 रनों पर ऑलआउट हुई और वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया. 


लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखर गई वेस्टइंडीज़


लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत तो अच्छा रही, लेकिन धीरे-धीरे अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने दबदबा बनाना शुरू कर दिया. वेस्टइंडीज़ को पहला झटका 12 रनों के स्कोर पर मिकाइल लुइस (04) के रूप में लगा. इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 54 रन के स्कोर पर कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के रूप में खोया. कप्तान ने 25 रनों की पारी खेली. फिर 103 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पवेलियन लौट गई और टीम ने छठा विकेट 104 रनों के स्कोर पर गंवा दिया. इसी तरह धीरे-धीरे वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ी कमजोरी होती रही और अंतत: उन्हें 222 रनों पर ऑलआउट होकर मैच गंवाना पड़ गया. 


अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने किया कमाल


लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने बांधकर रखा. इस दौरान अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा वियान मूल्डर और डेन पीड्ट ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले. 


 


ये भी पढ़ें...


FIFA: भारत की बेटी ने दुनिया में फिर लहराया तिरंगा, फीफा वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी