SA vs WI: क्या दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज हरा पाएगी विंडीज टीम? आज होगा फैसला; यहां देखें लाइव मैच
SA vs WI ODI Series: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आज वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज में विंडीज टीम 1-0 से आगे है.
SA vs WI 3rd ODI, Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम क्या प्रोटियाज को उन्हीं की सरज़मी पर वनडे सीरीज में शिकस्त दे पाएगी? इसका फैसला आज (21 मार्च) हो जाएगा. सेनवेस पार्क में आज खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार हैं.
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को चौंकाते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज ने इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 48 रन से जीता था. ऐसे में विंडीज टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. उसके पास वनडे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.
वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में अपनी सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड के साथ मैदान में हैं, उधर प्रोटियाज टीम कगिसो रबाडा, रिली रॉसू और एनरिक नॉर्किया जैसे बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान में है. विंडीज टीम अच्छी लय में भी नजर आ रही है. ऐसे में इस मुकाबले में उसका पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
कब और कहां देखें यह निर्णायक मुकाबला?
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज (21 मार्च) दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode एप और वेबसाइड पर उपलब्ध रहेगी.
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डूसैं, एडन मारक्रम, रीज़ा हैंडरिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सिन, जेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, बीजोर्न फॉर्ट्यूइन, तबरेज़ शम्सी.
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शामराह ब्रुक्स, रोवमेन पॉवेल, कैसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसैन, शैनन गेब्रियल, रोमेरियो शेफर्ड.
यह भी पढ़ें...