South Africa vs West Indies, Aiden Markram: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हुई है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. वहीं इस टेस्ट सीरीज में अफ्रीका के स्टार बैट्समैन एडन मार्करम ने वापसी की है. उन्हें एक साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में जगह मिली है. वहीं उन्होंने अपने कमबैक मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार ठोक दिया है.
कमबैक मैच में मार्करम ने ठोका शतक
एडन मार्करम 1 साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए टेस्ट में उतरे थे. उन्होंने अपनी इस वापसी को यादगार और शानदार बनाते हुए बतौर ओपनर शानदार शतक जड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कमबैक मैच में मार्करम का बल्ला जमकर बोल रहा है. खबर लिखे जाने तक वह 162 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 108 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टेस्ट में ठोक चुके हैं 6 शतक
एडन मार्करम का टेस्ट करियर अबतक काफी शानदार रहा है. हालांकि वह पिछले एक साल से टीम के टेस्ट स्कॉवड से दूर चल रहे थे. पर जैसे ही उन्हें टीम में शामिल किया गया, उन्होंने अपने बल्ले से कमाल की पारी खेली. मार्करम के टेस्ट करियर को देखें तो उन्होंने अपने करियर में 34 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 6 शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 2117 रन बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है मार्करम को कप्तान
आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम को अपना कप्तान बनाया है. मार्करम ने हाल ही में संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका की टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) में भी सनराइजर्स फ्रेंचाइजी की टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने SA20 में अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को भी उनसे यही उम्मीद रहेगी की वह फ्रेंचाइजी को दूसरा खिताब जितवाएं.
यह भी पढ़ें: