एक्सप्लोरर
SA vs WI: एक टी20 मैच में 35 छक्के और 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में टूट गए कई रिकॉर्ड
SA vs WI T20I Match Records: दक्षिण अफ्रीका ने बीती रात हुए टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रन का विशाल टारगेट चेज़ किया. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए.
![SA vs WI: एक टी20 मैच में 35 छक्के और 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में टूट गए कई रिकॉर्ड SA vs WI Centurion T20Is Records most run in a T20 Match Highest T20I Score by South Africa and West Indies fastest Century SA vs WI: एक टी20 मैच में 35 छक्के और 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच में टूट गए कई रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/a07ec3676d7b02ff9d5447aa9e6f93fa1679889771080143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
Source : ICC Twitter
South Africa vs West Indies: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में रविवार रात (26 मार्च) को खेले गए टी20 मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूट गए. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन का विशाल स्कोर बनाया था. यहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 गेंद बाकी रहते टारगेट चेज़ कर यह मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में जिस तरह से चौकों-छक्कों और रनों की बारिश हुई, उससे टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए.
- टी20 क्रिकेट में अब दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ा टारगेट (259) चेज़ करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (244) के नाम था.
- इस मुकाबले में कुल 517 रन बने. यह मैच अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पड़ने वाला मैच बन गया है. इससे पहले मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच PSL 2023 के एक मुकाबले में 515 रन बने थे.
- दक्षिण अफ्रीका ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (259) बनाया. इससे पहले प्रोटियाज टीम का इस फॉर्मेट में सर्वोच्च स्कोर (241) था.
- वेस्टइंडीज ने भी इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे विशाल स्कोर (258) खड़ा किया. इससे पहले विंडीज टीम का टी20 में सर्वोच्च स्कोर (245) था.
- यह मुकाबला सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (81) वाला रहा. इससे पहले मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच हुए PSL 2023 के मुकाबले में 78 बाउंड्रीज आईं थीं.
- इस मैच में कुल 35 छक्के पड़े, जो एक टी20 मुकाबले में सर्वाधिक है. इससे पहले बुल्गारिया और सर्बिया के एक मैच में 33 छक्के पड़े थे.
- विंडीज बल्लेबाजों ने इस मैच में 22 छक्के जमाए. यह रिकॉर्ड एक टी20 मुकाबले में एक टीम द्वारा जमाए गए सर्वाधिक छक्कों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है. अफगानिस्तान ने भी आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 22 छक्के जड़े थे.
- इस मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने 15 गेंद पर ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज 50 रन बनाने के अपने ही रिकॉर्ड (17 गेंद) को तोड़ा.
- दक्षिण अफ्रीका ने 5.3 ओवर में 100 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य देशों में यह सबसे तेज 100 रन रहे.
- वेस्टइंडीज के जॉन्सन चार्ल्स ने 39 गेंद में शतक पूरा कर लिया. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है.
यह भी पढ़ें...
Shikhar Dhawan: भारतीय टीम की वनडे स्क्वाड से बाहर होने पर शिखर धवन ने क्या कहा?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)