SA vs WI: वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 136 रनों का लक्ष्य, रोस्टन चेज़ ने जड़ा अर्धशतक तो शम्सी ने झटके 3 विकेट
SA vs WI T20 World Cup 2024: पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बोर्ड पर लगाए.
SA vs WI T20 World Cup 2024 Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 50वें मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए इस दौरान रोस्टन चेज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो जाता है.
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो अब तक तो उनके लिए सही साबित होता दिखा है. पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने धराशाई कर दिया. शुरुआत से ही अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ पर दबदबा बनाए रखा और बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने से रोका. अफ्रीका की तरफ से ज़्यादातर स्पिनर्स ने ओवर फेंके. मुख्य तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने सिर्फ 2 ही ओवर डाले.
ऐसी रही वेस्टइंडीज़ की पूरी पारी
पहले बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, जिन्हें मार्को यानसेन ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. फिर टीम को दूसरा झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन के रूप में लगा. पूरन ने 3 गेंदों में सिर्फ 01 रन बनाया. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए काइल मेयर्स और रोस्टन चेज ने 81 (65 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मेयर्स के विकेट से हुआ. मेयर्स ने 34 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने लगातार विकेट गंवाए. टीम को चौथा झटका 13वें ओवर में कप्तान रोवमैन पॉवेल (01) के रूप में, पांचवां 14वें ओवर में शेरफेन रदरफोर्ड (00) के रूप में और फिर छठा झटका 16वें ओवर की पहली गेंद पर अच्छी पारी खेल रहे रोस्टन चेज के रूप में लगा. चेज ने 42 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन स्कोर किए. इसके बाद 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल 9 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. फिर 17वें ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अकील हुसैन 11 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हुए. अंत में अल्जारी जोसेफ 7 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 11* और गुडकेश मोती 7 गेंदों में 1 चौका लगाकर 4* रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही अफ्रीका की बॉलिंग
दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. शम्सी ने इस दौरान 4 ओवर में 27 रन खर्चे. इसके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और कप्तान एडन मार्करम ने 1-1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...
अब ऑस्ट्रेलिया से वनडे विश्व कप का बदला लेगा भारत, कंगारुओं को टी20 वर्ल्ड कप से करेगा बाहर