MICT vs PR: एसए 20 में होगी एमआई और रॉयल्स की भिड़ंत, प्लेइंग-XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी मिलेगी यहां
MI Cape Town vs Paarl Royals: इन दिनों जारी एस20 लीग में आज एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबला न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला जाएगा.
MI Cape Town vs Paarl Royals Playing XI And Live Streaming: इन दिनों खेले जा रहे एसए20 लीग में आज यानी 19 दिसंबर, शुक्रवार को 11वां लीग मैच एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला जाएगा. दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि एक तरफ वो रॉयल्स होंगे, जिन्होंने अब तक सभी तीन मैचों की जीत हासिल की है और दूसरी तरफ तीन में से सिर्फ एक मैच जीत पाने वाली एमआई होगी. लेकिन दोनों का हेड टू हेड देखें तो एमआई 2-0 से आगे है. यानी, रॉयल्स अब तक मुंबई के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी है.
रॉयल्स अपना विजयी रथ जारी रखन के इरादे से मैदान पर उतरेंगे, जबकि एमआई दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर एंट्री मारेगी. मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी. लेकिन अब सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि इस दिलचस्प मुकाबले को आप कब, कैसे और कहां देख पाएंगे? तो हम बताएंगे कि कैसे आप एमआई और रॉयल्स के बीच भिड़ंत को में कैसे देख सकेंगे. इसके अलावा दोनों टीमें मुकाबले के लिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.
क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग इलेवन?
मुंबई ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के खिलाफ सिर्फ 4 रनों के फासले से गंवाया था. टीम को 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. टीम की तरफ से बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था. हाालंकि बॉलिंग में कुछ खामिया ज़रूर दिखीं, जिसे कप्तान पोलार्ड दूर कर सकते हैं.
एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रासी वैन डेर डूसन, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, लियाम लिविंगस्टोन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सैम कुरेन, कॉनर एस्टेरहुइज़न, जॉर्ज लिंडे, कगिसो रबाडा, बेयूरन हेंड्रिक्स, ओली स्टोन.
वहीं लगातार तीन मुकाबले जीत टॉप पर चलने वाली पार्ल रॉयल्स प्लेइंग इलेवन में किसी तरह की छेड़छाड़ करना पसंद नहीं करेगी. टीम ने पिछला मुकाबला जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से जीता था, जिसमें टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया था. ऐसे में कप्तान डेविड मिलर प्लेइंग इलेवन में कोई बदला करें, इसकी उम्मीद बहुत ही कम है.
पार्ल रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), विहान लुब्बे, डेविड मिलर (कप्तान), मिशेल वैन ब्यूरेन, फैबियन एलन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ओबेड मैक्कॉय.
कहां और कैसे देखें लाइव
एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला आज यानी 19 जनवरी (शुक्रवार) को खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात नौ बजे से होगी. मुकाबले को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले को 'जियो सिमेना' के ज़रिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढे़ं...