SA20 2023 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की फाइनल में एंट्री, प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ होगा खिताबी मुकाबला
SEC vs PC Final: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसमें सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और प्रिटोरिया कैपिटल्स आमने-सामने होंगे.
SA20: दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइची टी20 लीग (SA20) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) ने जीता. सनराइजर्स की इस टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 14 रन से शिकस्त दी. अब फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स से भिड़ेगी. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इससे पहले पॉर्ल रॉयल को 29 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.
गुरुवार रात को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 5 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यहां कप्तान एडन मारक्रम ने 58 गेंद पर लाजवाब 100 रन जड़े. इसके बाद जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और एक रन पर ही दो विकेट गिर गए. यहां से रीजा हेंडरिक्स ने मोर्चा संभाला और 54 गेंद पर 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. निर्धारित ओवरों तक जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी. यहां एडन मारक्रम ही प्लेयर ऑफ दी मैच रहे.
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
SA20 का फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, 11 फरवरी को रात 8 बजे सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और प्रिटोरिया कैपिटल्स आमने-सामने होगी. प्रिटोरिया कैपिटल्स लीग स्टेज में टॉप पर रही थी. उसने अपने 10 मुकाबलों में से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप लीग स्टेज में तीसरे पायदान पर रही थी. उसने अपने 10 मुकाबलों में से महज 4 मैच जीते थे.
ये दिग्गज दिखाएंगे दम
प्रिटोरिया कैपिटल्स में बल्लेबाजों में फिल साल्ट, कुसल मेंडिस, रिली रोसू और जिमी नीशम जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं गेंदबाजी में इनके पास एनरिक नॉर्किया और आदिल राशिद जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं. उधर, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप में एडन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेंबा बावुमा और मार्को यान्सिन जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें...