South Africa T20 League: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग (SA20) के दूसरे सीजन को भारत में खूब देखा जा रहा है. भारत में इस लीग का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जा रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर हो रही है. यहां लाइव टेलीकास्ट देखने वालो का आंकड़ा तो बाद में मिलेगा लेकिन स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या लाइव पता चलती रहती है. इस संख्या को देखें तो साफ हो जाता है कि बड़ी तादाद में इस लीग को दर्शक मिल रहे हैं और इसमें बड़ी संख्या भारतीय क्रिकेट फैंस की है. SA20 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टी20 लीग से भी ज्यादा भारतीय दर्शक मिल रहे हैं.


अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस लीग के लिए भारतीयों में इतना क्रेज क्यों है? तो इसका जवाब सीधा सा यह है कि इस लीग में जो सभी 6 टीमें खेल रही हैं, उनका आईपीएल से सीधा-सीधा कनेक्शन है. यह 6 टीमें IPL फ्रेंचाइजियों की ही हैं. साल 2022 में जब दक्षिण अफ्रीका की इस टी20 लीग की टीमों की नीलामी हुई थी, तो सभी टीमें भारतीय आईपीएल फ्रेंचाइजियों के हिस्से आ गई थी. यही कारण है कि फैंस अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ी SA20 की टीमों के मुकाबलों की हर अपडेट से वाकिफ रहना चाहते हैं.


SA20 में आईपीएल के कई सितारे खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के सभी स्टार बल्लेबाजों से लेकर जोस बटलर और कीरोन पोलार्ड जैसे आईपीएल सुपरस्टार भी इस लीग में खेल रहे हैं. यह भी कारण है कि भारतीय क्रिकेट फैंस इस लीग को खूब देख रहे हैं. इसके अलावा भारत में क्रिकेट की दिवानगी जग जाहिर है. यहां लोग लाइव मुकाबले तो दूर दशकों पुराने मैचों की हाईलाइट्स भी देखते रहते हैं. भारत में क्रिकेट फैंस केवल टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों के दीवाने हैं और उनसे जुड़ी हर खबर से अपडेट रहते हैं. ऐसे में SA20 को भारत से मिल रहा दर्शक सपोर्ट लाजिमी है.


IPL की तर्ज पर ही खेला जा रहा है टूर्नामेंट
10 जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की धूम पूरे एक महीने तक रहनी है. 10 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद आईपीएल की ही तरह तीन प्लेऑफ मुकाबले होंगे और आखिरी में फाइनल होगा. 8 फरवरी तक हर दिन मुकाबले होंगे. हर शनिवार दो मुकाबले रहेंगे, बाकी हर दिन एक-एक मुकाबला खेला जाएगा. जिस भी दिन एक मुकाबला होगा, वह भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा. इस तरह लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे.


कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
यहां सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स मैदान में है. यहां एडन मारक्रम, फाफ डुप्लेसिस, केशव महाराज, कीरोन पोलार्ड, वेन पारनेल और डेविड मिलर अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


NZ vs PAK: बार-बार चोटिल हो रहे केन विलियमसन, IPL में खेलने पर भी बना रहेगा सस्पेंस; हेड कोच के बयान से मिला इशारा?