SA20: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 5.4 ओवर में ही जीता मुकाबला, IPL 2024 से पहले RCB फैंस में खुशी की लहर
Faf Du Plessis: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने एसए20 में एमआई केपटाउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5.8 ओवर में 98 रन बनाकर जीत हासिल की.
![SA20: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 5.4 ओवर में ही जीता मुकाबला, IPL 2024 से पहले RCB फैंस में खुशी की लहर SA20 Joburg Super Kings captained by Faf du Plessis won match by scoring 98 runs in just 5.4 Overs RCB fans happy for IPL 2024 SA20: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 5.4 ओवर में ही जीता मुकाबला, IPL 2024 से पहले RCB फैंस में खुशी की लहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/c62df80648706aa801678c452a2773d71706604038758582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI Cape Town vs Joburg Super Kings: फाफ डु प्लेसिस की टीम ने एसए20 में कमाल करते हुए शानदार जीत अपने नाम की. टूर्नामेंट में फाफ डु प्लेसिस की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने 5.4 ओवर में 98 रन कूटकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए कप्तान डु प्लेसिस ने 250 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. डु प्लेसिस की धुंआधार बैटिंग से आरसीबी फैंस के अंदर खुशी की लहर ज़रूर दौड़ी होगी क्योंकि डु प्लेसिस आईपीएल में RCB के कप्तान हैं.
एमआई केपटाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बारिश ने दखल दिया. पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी एमआई केपटाउन ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बोर्ड पर लगा लिए, जिसके बाद बारिश आ गई और एमआई केपटाउन दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतर सकी.
फिर मुकाबले को आगे बढ़ाने के लिए जोबर्ग सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 ओवर में 98 रनों का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने सिर्फ 5.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. टीम को मुकाबला जिताने में फाफ डु प्लेसिस ने अहम भूमिका निभाई.
डु प्लेसिस और ल्यूस डु प्लॉय की ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल
8 ओवर में 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ल्यूस डु प्लॉय ने ओपनिंग का ज़िम्मा संभाला. दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम को जीत दिला दी. जोबर्ग की टीम ने 5.4 ओवर में 98 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली. इस दौरान कप्तान डु प्लेसिस ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50* रनों की पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा. इसके अलावा साथी ओपनर ल्यूस डु प्लॉय ने 14 गेंदों में 292.86 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 41* रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.
एमआई केपटाउन के गेंदबाज़ों ने खुब खर्चे रन
एमआई केपटाउन के लिए कगीसो रबाडा ने 2 ओवर में 19 की इकॉनमी से 38 खर्चे. इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने एक ओवर में 21 रन दिए. वहीं नुवान तुषारा ने 1 ओवर में 18 रन लुटाए.
ये भी पढ़ें...
भयावह एक्सीडेंट पर ऋषभ पंत बोले- लगा दुनिया में मेरा वक्त खत्म हो गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)