Joburg Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने आज साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहान्सबर्ग के नाम पर बनाई गई टीम का लोगो रिवील कर दिया है. सीएसके ने आज टीम का नाम, उसके मुख्य कोच और कप्तान के नाम की भी घोषणा कर दी है. सीएसके के इस टीम का नाम जॉबबर्ग सुपर किंग्स होगा.


वहीं इसकी कप्तानी साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस करेंगे. वही टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग के हाथों में होगी. जो आईपीएल के शुरूआत से ही सीएसके टीम को कोचिंग देते आए हैं.


फाफ करेंगे कप्तानी
सीएसकेसीएल के सीईओ केएस विश्वनाथन, लीग कमिश्नर एसए 20 ग्रीम स्मिथ, जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और द वांडरर्स जोनो लीफ-राइट के सीईओ के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र के दौरान घोषणा की गई. वहीं इस मौके पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स एक अद्भुत फ्रेंचाइजी है. चेन्नई के पास विशाल फैन बेस है. हमारे दृष्टिकोण से, हम बहुत उत्साहित हैं और हम जनवरी (2023) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और बहुत सारे काम हैं जो पर्दे के पीछे हो रहे हैं.


वहीं जोबर्ग टीम की कमान संभालने वाले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि चेन्नई के साथ मेरा लंबा और भाग्यशाली रिश्ता रह है. जब चेन्नई के साथ फिर से जुड़ने का मौका आया तो मैं इसे लेकर काफी खुश शा. उन्होंने कहा कि एसएटी20 लीग साउथ अफ्रीका क्रिकेट की स्थिरता क लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण होने जा रहा है. मैने देखा है कि लीग क्रिकेट से किसी देश के क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ता है. मैं पिछले 10-11 सालों से इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ा हुआ हूं. आप देख सकते हैं कि इसने युवा पीढ़ी और युवा खिलाड़ियों पर क्या फर्क डाला है. खासतौर पर भारतीय टीम का इससे बहुत फायदा हुआ है.


यह भी पढ़ें:


IND vs HK: T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे विराट, बैटिंग एवरेज में भी हैं बेस्ट


SL vs BAN: मैच से पहले शब्दों में छिड़ी जंग, बांग्लादेशी कोच के बयान पर महेला जयवर्धने बोले- अब दम दिखाने का वक्त आ गया है