SA20 League: दक्षिण अफ्रीका में जल्द ही शुरू होने जा रही टी20 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ी का नाम लीग से वापस ले लिया है और इसके बारे में उनकी फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स को बता दिया है. ब्रूक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और संभवतः उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बोर्ड ने ये फैसला लिया है.


चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथन जो दक्षिण अफ्रीकी टीम के भी CEO हैं ने बताया, “वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं तो उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में खेलने की अनुमति देना खतरे से खाली नहीं है. बीती रात ही हमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जानकारी मिली है. हमें अब रिप्लेसमेंट खोजने पर ध्यान देना होगा.”


आईपीएल में भी महंगे दाम में बिके हैं ब्रूक


इस साल की शुरुआत में 2.10 मिलियन रैंड (लगभग एक करोड़ रूपये) की कीमत में ब्रूक को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था. ब्रूक अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेते दिखाई देंगे. इस सीरीज के मुकाबले 27 और 29 जनवरी तथा 01 फरवरी को खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होना है. भले ही ब्रूक को दक्षिण अफ्रीकी लीग से हटा दिया गया है, लेकिन इसका असर आईपीएल में उनकी उपस्थिति पर नहीं पड़ने वाला है.


सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपये की भारी कीमत में ब्रूक को अपने साथ जोड़ा है. ब्रूक का इंटरनेशनल करियर भले ही इतना नया है, लेकिन उन्होंने आईपीएल की नीलामी में दो टीमों के बीच कड़ी टक्कर कराई थी. राजस्थान रॉयल्स ने भी ब्रूक को खरीदने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन बजट कम होने के कारण लेने में सफल नहीं हो पाए थे. 


यह भी पढ़ें:


Cameron Green News: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, 17.5 करोड़ वाले कैमरून ग्रीन की होगी सर्जरी, जानिए कब होंगे उपलब्ध