SA20 League: फील्डर से टकराई पाकिस्तानी महिला एंकर, बाउंड्री लाइन पर धड़ाम से गिरी, वीडियो वायरल
SA20 League Viral Video: दक्षिण अफ्रीकी टी20 लीग में पाकिस्तानी महिला एंकर फील्डर से टकरा गई. इस टक्कर में एंकर धड़ाम से गिरी. अब सोशल मीडिया पर इस टक्कर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Pakistani Female anchor collapsed with Fielder: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबले के दौरान एक गजब का वाक्या हुआ. दरअसल, इस मैच के दौरान बाउंड्री बचाने के प्रयास में फील्डर बाउंड्री रोप पर खड़ी पाकिस्तानी महिला एंकर से टकरा गया. इस टक्कर के बाद महिला एंकर वहीं जमीन पर धड़ाम से गिर गई. अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसे घटी पूरी घटना
मैच के 13वें ओवर में सैम कुर्रन गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन ने बड़ा शॉट लगाया. इस गेंद को बाउंड्री जाने से रोकने के लिए दो फील्डर पीछे से भागे. गेंद जब बाउंड्री लाइन के करीब पहुंची तो एक फील्डर ने डाइव लगा दी और वह फील्डर बाउंड्री रोप पर इंटरव्यू कर रही पाकिस्तान महिला एंकर जैनब अब्बास से टकरा गया. फील्डर से इस टक्कर के बाद जैनब वहीं पर धड़ाम से गिर गई. हालांकि जैनब के गिरने के बाद उनके साथ खड़े लोग ने उन्हें तुरंत हाथ देकर उठाया. राहत की बात यह रही कि इस टक्कर में जैनब को कोई ज्यादा चोट नहीं आई. सोशल मीडिया पर जैनब के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं खेल रहे हैं SA20 लीग
दक्षिण अफ्रीका में हो रहे साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. इस लीग की सभी टीमों को आईपीएल के फ्रेचाइंजियों ने खरीदा है. वहीं भारतीय फैंस की नाराजगी से बचने के लिए किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस लीग में खेलने की इजाजत नहीं है. हालांकि पाकिस्तान महिला खेल पत्रकार जैनब अब्बास इस लीग में बतौर एंकर काम कर रही हैं. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट लीग में सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
FIH Hockey World Cup 2023: मलेशिया ने न्यूजीलैंड को दी मात, 3-2 से अपने नाम किया मुकाबला