MI और सुपर किंग्स की जबरदस्त टक्कर, बारिश के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला; फाफ डुप्लेसिस की टीम ने किया कमाल
SA20 MICT vs JSK: एसए20 लीग में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने बारिश के कारण डीएलएस नियमों के तहत एमआई केपटाउन को 6 रनों से हरा दिया.
SA20 MI Cape Town vs Joburg Super Kings Highlights: एसए20 का चौथा मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया. यह मैच एमआई केपटाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक मैच साबित हुआ. इस लो स्कोरिंग गेम में बारिश ने काफी दखल दिया. लेकिन सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने स्थिर और शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. जॉबर्ग सुपर किंग्स ने यह मैच डकवर्थ लुईस स्टर्न (DLS) नियम से जीता.
एमआई के हीरो बने लिंडे
मैच की शुरुआत एमआई केपटाउन की पारी से हुई, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 30 रन के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए. ऐसे में जॉर्ज लिंडे ने मोर्चा संभाला और 48 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. लिंडे ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. डेलानो पोटगीटर ने उनका अच्छा साथ दिया और 22 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी की बदौलत एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए.
डु प्लेसिस की पारी से टीम को मिली मजबूती
बारिश के कारण जॉबर्ग सुपर किंग्स को 19 ओवर में 136 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला. कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और 23 गेंदों में 30 रन बनाए. जिसमें 1 छक्का और 4 चौके शामिल थे. हालांकि, वे डेवाल्ड ब्रेविस की बेहतरीन फील्डिंग का शिकार हो गए. ब्रेविस ने कवर बाउंड्री पर शानदार डाइव लगाकर यादगार कैच लपका.
जॉबर्ग सुपर किंग्स ने 11.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. लियुस डु प्लॉय 24 रन बनाकर क्रीज पर थे, जबकि विहान ल्यूब बिना खाता खोले उनके साथ थे. इसी बीच तेज बारिश ने फिर खेल रोक दिया. डीएलएस मेथड के अनुसार सुपर किंग्स 6 रन से आगे थी. बारिश रुकने की कोई उम्मीद न देखते हुए अंपायरों ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को विजेता घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:
11 रन के भीतर गिर गए 5 विकेट, MI की टीम ने उड़ाया गर्दा; 97 रनों से दर्ज की बंपर जीत