IPL के बाद अब इस बड़ी लीग में होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल! सामने आई अहम रिपोर्ट
Impact Player Rule: आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 लीग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी लीग के अगले सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया जा सकता है.
![IPL के बाद अब इस बड़ी लीग में होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल! सामने आई अहम रिपोर्ट SA20 might consider including impact Player rule in 2025 season latest sports news IPL के बाद अब इस बड़ी लीग में होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल! सामने आई अहम रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/b1f7bfb6731f05492d34fd3d64c58b5f1715263851442428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Impact Player Rule In SA20: पिछले सीजन आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू किया गया. दरअसल, इस रूल के मुताबिक कोई टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों में बदलाव कर सकती है. उदारहरण के लिए अगर विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, तो जरूरत पड़ने पर किसी अन्य खिलाड़ी की जगह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इसके साथ ही इस रूल पर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं.
अब साउथ अफ्रीकी लीग में लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल!
वहीं, आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 लीग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी लीग के अगले सीजन से इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया जा सकता है. क्रिकबज की खबर के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में 2025 से इम्पैक्ट प्लेयर रूल देखने को मिल सकता है. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावे किए जा रहे हैं हैं. आईपीएल में पहली बार पिछले साल इम्पैक्ट प्लेयर रूल को लागू किया गया.
इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर लगातार उठते रहे हैं सवाल...
हालांकि, आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू होने के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. जहीर खान समेत कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्रिकेट के लिहाज से ठीक नहीं है. इस पर विचार किया जाना चाहिए. वहीं, रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का खामियाजा भुगता. दरअसल, इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ज्यादातर रिंकू सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया. लिहाजा, इस युवा बल्लेबाज को अपना दमखम दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)