(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SA20: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज
South Africa T20 League: राशिद खान टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका टी20 लीग के एक मैच में हासिल की.
Rashid Khan South Africa T20 League 2023: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 23 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स और मुंबई केपटाउन के बीच मैच खेला गया. यह मुकाबला मुंबई केपटाउन के गेंदबाज राशिद खान के लिए खास रहा. उन्होंने इस मैच के दौरान अपने टी20 करियर में 500 विकेट पूरे किए. राशिद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पांच सौ विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया. हालांकि उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद इस मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मुंबई केपटाउन को 52 रन से शिकस्त दी.
500 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर
राशिद खान टी20 क्रिकेट में 500 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने पांच सौ विकेटों का जादुई आंकड़ा छूने के लिए तीन विकेट की दरकार थी. प्रिटोरिया के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 16 रन देकर तीन विकेट लिए. राशिद खान करीब 8 साल से टी20 क्रिकेट में सक्रिय हैं. उन्होंने 371 टी20 मैचों की 368 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 500 विकेट लेने का करिश्मा किया है. राशिद का टी20 क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 17 रन देकर 6 विकेट आउट करना रहा है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वैसे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने के नाम दर्ज है. ब्रावो ने 556 मैचों की 526 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 614 विकेट हासिल किए. इस दौरान टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर पांच विकेट आउट करना रहा. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा सुनील नरैन 474, इमरान ताहिर 466, शाकिब अल हसन 436 और वहाब रियाज ने टी20 क्रिकेट में 401 विकेट लिए हैं.
मुंबई केपटाउन की 56 रन से हार
न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले गए इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए. जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई केपटाउन की टीम 18.1 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई. इस तरह प्रिटोरिया कैपिटल्स ने यह मुकबला 56 रन से अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:
INDW vs WIW: स्मृति मंधाना ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रन से हराया