Watch: SA20 में दर्शक बना फील्डर, एक हाथ से पकड़ा ज़बरदस्त कैच, अब इनाम में मिलेंगे 48.25 लाख, वीडियो वायरल
One Handed Catch: एस20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए एक मैच में एक शख्स ने एक हाथ से कैच पकड़ खुद को लखपति बना लिया.
One Handed Catch: साउथ अफ्रीका टी20 (SA 20) लीग की शुरुआत 10 जनवरी, मंगलवार से हुई थी. इसमें पहला मैच पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया था. इसके बाद दूसरा मैच डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने 16 रनों से जीत दर्ज की. जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से डोनावोन फरेरा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. उनकी इसी पारी के दौरान एक दर्शक ने एक हाथ से कैच पकड़ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
वायरल हुआ वीडियो
इस वाक़ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. डोनावोन फरेरा ने एक लंबा 104 मीटर का छक्का मारा, जो सीधा स्टैंड में जाकर गिरा. इस गेंद को स्टैंड में बैठे एक दर्शक अपने एक हाथ से कैच कर लिया. कैच पकड़ने के बाद दर्शका रिएक्शन देखने वाला था. इसके बाद वो गेंद को वापस फेंक देता है.
कैच पकड़कर लखपति बना शख्स
इस शख्स ने कैच पकड़कर खुद को लखपति बना लिया. दरअसल, एसए20 के स्पॉन्सर की ओर से ‘कैच ए मिलियन’ नाम की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 18 साल से उपर का कोई शख्स बाउंड्री के बाहर अगर एक हाथ से कैच पकड़ता है तो मिलियन रांड की रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी. यह रकम भारतीय रुपयों में करीब 48.25 लाख रुपए की हुई.
Boss moves only. 😎
— SA20_League (@SA20_League) January 11, 2023
We have our first entrant into the #Betway Catch a Million competition and what a grab it was 🔥#DSGvJSK #Betway #SA20 | @Betway_India pic.twitter.com/HEyrMyOtLA
जोबर्ग सुपर किंग्स ने जीता अपना पहला मैच
एसए 20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनों का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकती है.
ये भी पढ़ें...