SA20 SEC vs MICT Delano Potgieter 5 Wickets: एसए20 का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है. पहला मैच 9 जनवरी को खेला गया. यह मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक मैच साबित हुआ. इस मैच में खूब चौके-छक्के लगे और साथ ही खूब विकेट भी गिरे. खास तौर पर एमआई केप टाउन के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहला मैच जीत लिया. मैच में डेलानो पोटगीटर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना जलवा दिखाया.


एमआई की टीम ने उड़ाया गर्दा


सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी एमआई केप टाउन को महज 0.4 ओवर में रीजा हेंड्रिक्स के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद एमआई की टीम पूरी तरह संभल गई. कॉनर एस्टरहुइजन और कॉलिन इनग्राम ने 22-22 रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 गेंदों पर 57 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके भी लगाए. डेलानो पोटगीटर ने 12 गेंदों पर 208.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन बनाए. एमआई केप टाउन ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए.


11 रन के भीतर गिर गए 5 विकेट


जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन 9.2 ओवर के बाद एमआई केप टाउन के गेंदबाजों ने मैच पर कब्जा कर लिया. 11 रन के अंदर सनराइजर्स के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. 9.2 ओवर में 48 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स ने 12.2 ओवर में 59 रन पर 8 विकेट गंवा दिए. सनराइजर्स ईस्टर्न केप 15 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई और एमआई केप टाउन यह मैच 97 रन से जीतने में सफल रही.


सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान एडेन मार्करम ने बनाए. एडेन मार्करम ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए. जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल थे. एमआई केप टाउन के गेंदबाज डेलानो पोटगीटर ने 3 ओवर में 3.33 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए और सिर्फ 10 रन दिए.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: मुश्किल में है विराट कोहली का करियर! अब RCB के पूर्व कप्तान का मिला सपोर्ट; जानें क्या कहा