Saba Karim on Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हेड कोच बनने के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाई थी. इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट और फिर एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा. हालांकि इस बीच टीम इंडिया ने कई सीरीज में जीत भी दर्ज की लेकिन आमतौर पर टीम के परफॉर्मेंस का आंकलन बड़ी श्रृंखलाओं के नतीजों के आधार पर ही किया जाता है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि राहुल द्रविड़ के लिए आने वाला समय बेहद चुनौतियों से भरा रहने वाला है.
सबा करीम ने 'स्पोर्ट्स ओवर दी टॉप' शो पर बातचीत करते हुए कहा, 'राहुल द्रविड़ जानते हैं कि हनीमून पीरियड खत्म हो गया है. एक कोच के तौर पर वह एक रसायनविद् की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं लेकिन अब तक वह धातुओं को असल रूप में नहीं बदल सके हैं. उनसे यही उम्मीद की जा रही है कि वह यह करेंगे. यह राहुल द्रविड़ के लिए बेहद चुनौतीभरा समय होगा.'
सबा करीम कहते हैं, 'राहुल द्रविड़ समझदार और बुद्धिमान हैं. वह जानते हैं कि उनका कोचिंग करियर तभी सफल कहा जाएगा, जब वह टीम इंडिया को ICC इवेंट और SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाएं. जब भारतीय टीम SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना शुरू करेगी तो राहुल द्रविड़ भी बेहद खुश होंगे.'
ऐसा रहा है राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर करियर
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को सीमित ओवर्स की श्रृंखलाओं में पटखनी दी. इस दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका से टेस्ट सीरीज भी जीती. इसके साथ ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में सीमित ओवर्स की सीरीज जीती. हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट और एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा.
यह भी पढ़ें...