बांग्लादेशी क्रिकेटर सब्बिर रहमान पर लगा 6 महीने का बैन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सब्बिर रहमान एक बार फिर अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. सब्बिर पर फैंस के साथ गाली-गलौच और धमकाने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान ने एक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गाली-गलौच किया है.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सब्बिर रहमान एक बार फिर अपनी शर्मनाक हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं. सब्बिर पर फैंस के साथ गाली-गलौच और धमकाने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमान ने एक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर गाली-गलौच किया है.
रहमान की इस हरकत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें छह महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया है. ऐसे में रहमान सिर्फ घरेलू क्रिकेट में ही खेल पाएंगे जबकि उन्हें एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली है. सब्बिर के खिलाफ लगातार इस तरह की शिकायत आ रही थी जिसकी वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया.
रहमान का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पलहे भी रहमान पर फैंस के साथ मारपीट के आरोप में बैन लग चुका है. एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान रहमान ने मैदान पर ही फैंस के साथ मारपीट करने लगे थे.
इस घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन के साथ 20 लाख टका का जुर्माना भी लगा था.
बांग्लादेशी मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि चार साल पहले भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ भी रहमान ने बदसलूकी की थी. सानिया अपने पति शोएब मलिक के साथ एक टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश पहुंची थी.
उस समय शोएब ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से रहमान को लेकर शिकायत भी थी.
रहमान बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट, 54 वनडे और 41 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रहमान ने 481 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 1054 बनाए जबकि 906 रन अपने नाम किए हैं.