सचिन तेंदुलकर को दुनिया क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर के पॉपुलर होने का फायदा उनके जैसे शक्ल वाले लोगों को भी मिलता है. सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल के तौर पर बलवीर चंद ने नाम कमाया है. लेकिन बलवीर चंद ना सिर्फ कोरोना वायरस की चपेट में आएं है बल्कि उनकी नौकरी भी चली गई है. इतना ही नहीं इस वक्त बलवीर चंद का पूरा परिवार कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है.


बलवीर चंद को लॉकडाउन के दौरान अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. जून के पहले हफ्ते में बलवीर चंद मुंबई से पंजाब में अपने गांव आ गए. गांव आने के बाद बलवीर चंद समेत उनकी पत्नी, बेटा और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. हालांकि लॉकडाउन से पहले तक बलवीर चंद की जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी. बलवीर चंद गोली वडा पाव फास्ट फूड चेन के ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर काम कर रहे थे. गोली वडा पाव के 90 शहरों में करीब 350 आउटलेट्स हैं.


किराया देना भी हो गया था मुश्किल


लॉकडाउन के दौरान बलवीर चंद की हालात काफी खराब हो गई थी और वह अपने घर का किराया तक नहीं चूका पा रहे थे. लॉकडाउन से पहले तक लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक रहते थे. लोगों के बीच यह उत्साह सिर्फ और सिर्फ इसलिए होता था क्योंकि उनकी शक्ल सचिन तेंदुलकर से मिलती है.


लॉकडाउन लगते ही बलवीर चंद से जॉब छोड़ने के लिए कहा गया. हालांकि ऑउटलेट ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे उन्हें उनकी नौकरी वापस दे दी जाएगी. राहत की बात है कि 50 साल के बलवीर चंद की तबियत अब सही है और जल्द ही उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड से जाने की इजाजत भी मिल सकती है.


BCCI ने ICC पर बनाया दबाव, वर्ल्ड कप को लेकर गुरुवार को ही हो सकता है फैसला