India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में ऋषभ पंत ने 146 रन की शानदार पारी खेली है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस पारी को क्रिकेट जगत में जमकर सराहना मिल रही है. पंत की तारीफ करने वालों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप और सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे.
ऋषभ पंत ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में बेहद ही मुश्किल स्थिति से निकाला है. पंत को रवींद्र जडेजा का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने नाबाद 83 रन की पारी खेली. पंत की बल्लेबाजी से पहले टीम के पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन थे, जहां छठे विकेट के लिए पंत और जडेजा के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई.
सचिन तेंदुलकर ने पंत की कुछ शानदार शॉट्स खेलते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "बहुत बढ़िया. पंत ने अच्छी पारी खेली. स्ट्राइक को अच्छी तरह से घुमाया और अद्भुत शॉट खेले."
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, दबाव में टेस्ट मैच की बल्लेबाजी की विशेष प्रदर्शनी.
हर किसी ने की तारीफ
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इसे अब तक की सबसे बेहतरीन पारी करार दिया. प्रसाद ने ट्वीट किया, "ऋषभ पंत की शानदार पारियों में से एक."
वेस्ट इंडीज के महान इयान बिशप ने भी पंत की प्रशंसा की. भारत के स्पिनर अमित मिश्रा ने लिखा कि पंत ने गेंदबाजों का अच्छे से मुकाबला किया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में जॉनी बेयरस्टो के साथ पंत की पारी की तुलना की.
ऋषभ पंत और जडेजा की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक बेहद सम्मानजनक स्थिति में पहुंच गई. इंडिया ने पहले दिन के खेल का अंत होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए.