Watch: जब सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठी फ्लाइट, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मास्टर ब्लास्टर का वीडियो
Sachin Tendulkar: सोशल मीडिया पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सचिन तेंदुलकर फ्लाइट में इकॉनमी क्लास से सफर कर रहे थे जिसके बाद फ्लाइट सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठी
![Watch: जब सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठी फ्लाइट, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मास्टर ब्लास्टर का वीडियो Sachin Sachin Chants Buzzing In Entire Flight Video Goes Viral On Social Media Latest Sports News Watch: जब सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठी फ्लाइट, देखें सोशल मीडिया पर वायरल मास्टर ब्लास्टर का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/484875710ddb4f954b8a342c7b5a46d11708503725592428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar Viral Video: सचिन तेंदुलकर तकरीबन 10 साल पहले पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मास्टर ब्लास्टर फ्लाइट की इकॉनमी क्लास से सफर कर रहे हैं. जिसके बाद पूरा फ्लाइट सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा. अपने चहेते क्रिकेटर को देख लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. फ्लाइट में फैंस सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने को बेताब दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि सेलीब्रेटी इकॉनमी क्लास से सफर करते हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर इकॉनमी क्लास से सफर करते नजर आए. जिसके बाद फ्लाइट में लोगों ने सचिन-सचिन के नारे लगाने शुरू कर दिए.
‘Sachin Sachin’ Chant in the Flight 😍 pic.twitter.com/AltxQVhvLH
— Cricketopia (@CricketopiaCom) February 20, 2024
Congratulations to Virat and Anushka on the arrival of Akaay, a precious addition to your beautiful family! Just like his name lights up the room, may he fill your world with endless joy and laughter. Here's to the adventures and memories you'll cherish forever. Welcome to the… https://t.co/kjuoUtQ5WB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2024
सचिन तेंदुलकर ने विराट-अनुष्का को दी बधाई
वहीं, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सचिन तेंदुलकर ने बेटे के जन्म पर बधाई दी है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने पोस्ट में लिखा है अआपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल सदस्य अकाय के आगमन पर विराट और अनुष्का को बधाई! अकाय आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हँसी से भर दें. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)