Sachin Tendulkar Viral Video: सचिन तेंदुलकर तकरीबन 10 साल पहले पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मास्टर ब्लास्टर फ्लाइट की इकॉनमी क्लास से सफर कर रहे हैं. जिसके बाद पूरा फ्लाइट सचिन-सचिन के नारों से गूंज उठा. अपने चहेते क्रिकेटर को देख लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. फ्लाइट में फैंस सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने को बेताब दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि सेलीब्रेटी इकॉनमी क्लास से सफर करते हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर इकॉनमी क्लास से सफर करते नजर आए. जिसके बाद फ्लाइट में लोगों ने सचिन-सचिन के नारे लगाने शुरू कर दिए.
सचिन तेंदुलकर ने विराट-अनुष्का को दी बधाई
वहीं, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सचिन तेंदुलकर ने बेटे के जन्म पर बधाई दी है. मास्टर ब्लास्टर ने अपने पोस्ट में लिखा है अआपके खूबसूरत परिवार में एक अनमोल सदस्य अकाय के आगमन पर विराट और अनुष्का को बधाई! अकाय आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हँसी से भर दें. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-