Sachin Tendukar: पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर तकरीबन 10 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन मास्टर ब्लास्टर का क्रेज कम नहीं हुआ है. क्रिकेट के भगवान का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुंबई के वानखेड़े स्टेयम का है. वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इस वायरल वीडियो में फैंस सचिन सचिन के नारे लगा रहे हैं. सचिन सचिन की आवाज से पूरा वानखेड़े स्टेडियम गूंज उठा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि भले ही मास्टर ब्लास्टर 10 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इस दिगग्ज का क्रेज कम नहीं हुआ है.






ऐसा रहा सचिन तेंदुलकर का करियर


गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिध्व किया. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर भारत के लिए 463 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 51 शकर दर्ज हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 49 शतक जड़े. इस तरह सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों के अलावा सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 78 मुकाबले खेले.


ये भी पढ़ें-


Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा झटका! हार्दिक के बाद रवींद्र जडेजा हुए चोटिल


SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को हराकर दर्ज की पहली जीत, सदीरा समरविक्रमा ने खेली शानदार पारी