सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास
विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 100वां शतक जड़ा था. उनके इस रिकॉर्ड को 10 साल पूरे हो गए.
![सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास sachin tendulkar 100th century on this day against bangladesh सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/c8c8c97c0d0ba3ab4a4366564eb9599e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव जैसा है. इन्हीं में से एक रिकॉर्ड शतकों का है. सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. उन्होंने 100वां शतक आज ही के दिन (16 मार्च) बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. सचिन के 100वें शतक को 10 साल पूरे हो गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले इस मैच में 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए थे.
सचिन के लिए 100वां शतक आसान नहीं रहा था. इसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा था. वे कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए. लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2012 को खेले गए मैच में शतक जड़कर 100 शतकों का रिकॉर्ड बना दिया.
साल 2012 में एशिया कप खेला गया. इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में वनडे मैच खेला गया. टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. भारत के लिए गौतम गंभीर और सचिन ओपनिंग करने आए. इस दौरान गंभीर महज 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि सचिन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
इस वनडे मैच में सचिन के साथ-साथ सुरेश रैना और विराट कोहली का अर्धशतक अहम रहा. रैना ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. जबकि विराट ने 82 गेंदों में 66 रन बनाए. धोनी ने 11 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस तरह भारत ने 289 रन बनाए. जबकि इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यह मैच भारत 5 विकेट से हार गया. लेकिन सचिन ने रिकॉर्ड बना दिया.
#OnThisDay in 2012 🗓️
— BCCI (@BCCI) March 16, 2022
The legendary @sachin_rt scripted history when he became the only batter in the history of cricket to score 💯 international hundreds. 🔝 👏#TeamIndia pic.twitter.com/O736mqwV7m
यह भी पढ़ें : सुरेश रैना के फैंस के लिए खुशी की खबर, IPL में अब ये जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे
ऋषभ पंत तोड़ सकते हैं धोनी का यह खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे विकेटकीपर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)