क्रिकेट इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 50वें बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर ने फैंस के लिए ना सिर्फ बेहद ही खास तस्वीर शेयर की है बल्कि एक शानदार मैसेज भी लिखा है. ट्विटर पर बर्थडे की खास तस्वीर को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर उसे क्रिकेट की जुबां देना भी नहीं भूले और लिखा, ''50 नॉट ऑउट.''


बर्थडे के दिन सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल के दो तस्वीरों को शेयर किया गया है. इनमें सचिन तेंदुलकर काफी रिलेक्स करते हुए नज़र आ रहे हैं और चाय की चुस्की का मजा भी ले रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, ''टी टाइम- 50 नॉट आउट.''


बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के जरिए वो शोहरत हासिल की है कि उन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर को भले ही क्रिकेट से दूरी बनाए हुए 10 साल का लंबा वक्त हो चुका है, लेकिन दर्शकों के जेहन में सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव की यादें धूंधली नहीं हुई हैं. 


नाम हैं क्रिकेट की दुनिया के बड़े रिकॉर्ड्स


आज भी बल्लेबाजी की दुनिया के तमाम बड़े रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही दर्ज हैं. वनडे, टेस्ट में चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो या फिर सबसे ज्यादा शतक लगाने की कोई भी बल्लेबाज उनके करीब नहीं पहुंच पाया है. मौजूदा समय में भी ऐसा कोई खिलाड़ी नज़र नहीं आता है जो कि करीब 23 साल तक क्रिकेट खेल सकता हो और उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाए.


हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सचिन तेंदुलकर किसी और भूमिका में दोबारा टीम इंडिया के साथ कभी नहीं जुड़े. आईपीएल के दौरान सचिन तेंदुलकर जरूर मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचते हैं. हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था.