IND vs END: लाखों में एक अश्विन के 500 विकेट, सचिन से लेकर बड़े दिग्गज हुए मुरीद
IND vs ENG 3rd Test: रवि अश्विन ने जैक क्राउली को आउट कर टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया. टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.

Social Media Reactions On Ravi Ashwin: राजकोट में रवि अश्विन ने जैक क्राउली को आउट कर इतिहास रच दिया. दरअसल, रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया. टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. साथ ही वर्ल्ड कप के 9वें गेंदबाज बन गए. रवि अश्विन से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. रवि अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने का कारनामा किया.
रवि अश्विन के कारनामे पर दिग्गजों ने क्या कहा?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि अश्विन लगातार टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज लगातार रवि अश्विन की कामयाबी पर अपनी बात रख रहे हैं. बताते चलें कि रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. रवि अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज है.
500 Test wickets for a one-in-a-million bowler!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2024
In AshWIN the SpinNER, there was always a WINNER. 500 wickets is a huge milestone in Test cricket. Congratulations, Champion!#INDvENG pic.twitter.com/Cb48ZJE3XO
500 wkts in less than 100 Tests is a phenomenal achievement! Congratulations @ashwinravi99 🙌🏽👏🏽 #INDvENG pic.twitter.com/lYFmGmIW5n
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 16, 2024
Climbed the Mount 500. What an incredible achievement!!!
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 16, 2024
Awesome Ashwin 🙌 #IndvEng
One of the greats of the game gets to a fantastic landmark. Time to stand up and applaud a phenomenal achievement for @ashwinravi99 . He will be a very satisfied man this evening. #500Wickets.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 16, 2024
अब तक राजकोट टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 445 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भारत के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड का स्कोर खबर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 140 रन है. बेन डकैट 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. ओली पोप 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, जैक क्राउली रवि अश्विन की गेंद पर पवैलियन लौटे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

