Social Media Reactions On Ravi Ashwin: राजकोट में रवि अश्विन ने जैक क्राउली को आउट कर इतिहास रच दिया. दरअसल, रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया. टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. साथ ही वर्ल्ड कप के 9वें गेंदबाज बन गए. रवि अश्विन से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. रवि अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने का कारनामा किया.


रवि अश्विन के कारनामे पर दिग्गजों ने क्या कहा?


बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवि अश्विन लगातार टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज लगातार रवि अश्विन की कामयाबी पर अपनी बात रख रहे हैं. बताते चलें कि रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. रवि अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज है.


















अब तक राजकोट टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 445 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. भारत के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड का स्कोर खबर लिखे जाने तक 1 विकेट पर 140 रन है. बेन डकैट 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. ओली पोप 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, जैक क्राउली रवि अश्विन की गेंद पर पवैलियन लौटे.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: सरफराज के साथ तालमेल में कहां हुई जडेजा से गलती? पूर्व दिग्गज ने बताया ऑलराउंडर फैसला लेने में क्यों हुए फेल


NZ vs SA: केन विलियमसन ने सबसे कम पारियों में जड़ डाला 32वां शतक, सचिन और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे