Roger Federer Retires: टेनिस के महान खिलाड़ियों में खुद को शुमार कर चुके रोजर फेडरर (Roger Federer) संन्यास का एलान कर चुके हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं. अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. उनके इस एलान के बाद टेनिस प्रेमियों से लेकर खेल और कला जगत की दिग्गज हस्तियां उनके लिए स्पेशल पोस्ट कर रही हैं. 


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'हमें आपके टेनिस खेलने के अंदाज से प्यार था. आपका टेनिस देखने की आदत सी हो गई थी और आदत कभी नहीं छूटती. वह हमारा हिस्सा हो जाती है. इतनी सारी शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद.'






फेडरर के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'यह मेरे लिए और पूरे खेल जगत के लिए एक निराश करने वाला दिन है. मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मुझे आपके साथ इतने साल शेयर करने का मौका मिला.' नडाल ने यह भी लिखा कि भविष्य में कई ऐसी चीजें होंगी जो वह साथ-साथ करेंगे. नडाल ने फेडरर के भविष्य के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.






फेडरर के इस रिटायरमेंट पर टेनिस समेत सभी खेल जगत के सितारों का रिएक्शन आया. विराट कोहली ने उनकी इंस्टा पोस्ट पर 'सर्वकालिक महान खिलाड़ी' लिखकर रिएक्शन दिया. वहीं, बेयर ग्रिल्स और ह्यूज जैकमैन जैसे स्टार्स ने भी फेडरर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. एटीपी से लेकर विंबलडन के ट्विटर हैंडल से भी फेडरर को याद किया गया.


















 


यह भी पढ़ें...


Asad Rauf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, लाहौर में चलाते थे कपड़े और जूते की दुकान


T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब